Vastu Tips: वास्तु शास्त्र के अनुसार रसोईघर में ये चीजें होती हैं जरूरी, खत्म होने पर नाराज हो सकती हैं लक्ष्मी जी
Vastu For Kitchen: वास्तुशास्त्र (Vastu Shastra) प्रमुख रूप से आठ दिशाओं का ज्ञान कराता है. घर में मौजूद नकारात्मक ऊर्जा (Negative Energy) को हटाने के उपाय वास्तु शास्त्र में मौजूद है.
Vastu Shastra For Kitchen: वास्तुशास्त्र (Vastu Shastra) प्रमुख रूप से आठ दिशाओं का ज्ञान कराता है. घर में मौजूद नकारात्मक ऊर्जा (Negative Energy) को हटाने के उपाय वास्तु शास्त्र में मौजूद है. घर में लक्ष्मी जी का वास होता है, लेकिन कुछ बातों को नजरअंदाज करके या घर के वास्तु दोष घर में मौजूद लक्ष्मी मां को नाराज कर देते हैं. ऐसे में कुछ बातों को ध्यान में रखकर आप लक्ष्मी मां (Laxmi Maa) को प्रसन्न कर सकते हैं. कहते हैं कि अगर घर या ऑफिस का वास्तु खराब हो तो उस स्थान पर लोगों की प्रगति रूक जाती है और वहां धन का अभाव बना रहता है. इसलिए वास्तु के उपाय अपना कर आप हर कार्य में सफलता पा सकते हैं और धन-धान्य से परिपूर्ण हो सकते हैं.
वास्तु शास्त्र में मां लक्ष्मी को प्रसन्न करने के लिए कई उपायों के बारे में बताया गया है. जिससे प्रसन्न होकर वे व्यक्ति को धनवान बना देती हैं. लेकिन एक छोटी सी गलती भी व्यक्ति को राजा से रंक बना देती हैं. घर में किचन का भी महत्वपूर्ण रोल होता है. वहां पर रखी हर एक चीज का सकारात्मक और नकारात्मक प्रभाव पड़ता है तो आइए जानते हैं किचन में किन चीजों का होना जरूरी होता है.
1. आटा (Aata)
वास्तुशास्त्र के अनुसार किचन में मौजूद कुछ चीजें घर की आर्थिक स्थिति से संबंधित होती हैं. वैसे तो घर में हमेशा ही आटा रहता है, लेकिन महीने के आखिर में अक्सर आटा खत्म हो जाता है. लेकिन ये ध्यान रखना चाहिए कि घर में आटा पूरी तरह से खत्म न होने पाए. थोड़ा बहुत आटा घर में रहना ही चाहिए. घर में आटा खत्म होना अच्छा नहीं माना जाता. इससे मान-सम्मान की हानि होती है.
2. हल्दी (Haldi)
हल्दी खाने में अहम रोल निभाती है. इससे खाने में सिर्फ रंग-रूप ही नहीं आता, बल्कि शुभ कार्यों में भी हल्दी का इस्तेमाल किया जाता है. घर में हल्दी खत्म होना बेहद अशुभ माना जाता है. इससे गुरु ग्रह का दोष लगता है. किचन में हल्दी खत्म होने से घर में हो रहे शुभ कार्यों में व्यवधान पड़ने लगता है. इसलिए किचन में कभी भी पूरी तरह से हल्दी खत्म न होने दें.
3. नमक (Namak)
अगर खाने में नमक न हो तो उसमें कोई स्वाद नहीं आता. उसी तरह अगर घर की किचन में नमक खत्म हो जाए तो जीवन को भी बेस्वाद कर सकती है. वास्तु शास्त्र के अनुसार अगर डिब्बे में पूरी तरह से नमक खत्म हो जाए तो इससे घर में नकारात्मक ऊर्जा का प्रवेश होता है और घर में धन की समस्या आने लगती है.
4. चावल (Chawal)
अकसर घर में लोग चावल अपनी जरूरत अनुसार ही मंगाते हैं लेकिन जिन लोगों को चावल पसंद नहीं होते वे अकसर अपने किचन में महीने के सामान में चावल मंगाते ही नहीं है. चावल का उपयोग पूजा-पाठ में किया जाता है. लेकिन घर में अगर चावल पूरी तरह से खत्म हो जाए तो शुक्र ग्रह का दोष लगता है. इससे घर में धन से जुड़ी समस्याएं आने लगती हैं और व्यक्ति आर्थिक तंगी के जाल में फंसने लगता है. इसलिए कोशिश करें कि चावल किचन में पूरी तरह से खत्म न हो.
Vastu Shastra: जीवन परेशानियों से घिरा और सुख-शांति हो रही हो गायब तो इस दिन अवश्य करें ये उपाय
Vastu Shastra: घर के मंदिर में भूलकर भी न रखें ये चीजें, वरना शुभ कार्यों में आएगी रुकावट