Vastu Tips: वास्तु शास्त्र (Vastu Shastra) के अनुसार घर में कुछ चीजें वास्तु दोष (Vastu Dosh) उत्पन्न करती हैं, जिसके कारण घर में नकारात्मक ऊर्जा (Nagative Energy) रहती है. घर-परिवार के सदस्यों के काम रुके रहते हैं या फिर कई बार बनते-बनते बिगड़ जाते हैं. घर में मौजूद नाकारात्मक ऊर्जा का व्यक्ति के भाग्य पर बुरा असर पड़ता है. घर में मौजूद वास्तु दोष के कारण घर के लोगों को कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ता है. 


वास्तु शास्त्र के अनुसार घर में मौजूद किसी भी तरह के वास्तु दोष को दूर करने के लिए कपूर (Camphor Vastu Dosh) बहुत कारगार है. आइए जानते हैं कपूर के कुछ ऐसे उपाय जो वास्तु दोष को दूर करने में मदद कर सकते हैं. मान्यता है कि घर में मौजूद नकारात्मकता को दूर करने के लिए कपूर बेहद कारगर है. 


कपूर से दूर करें घर के वास्तु दोष (Camphor Remedy)


- घर में नकारात्मक ऊर्जा को निकालने और सकारात्मक ऊर्जा के लिए कपूर का इस्तेमाल करना चाहिए. घर में हवन और पूजा के समय इसलिए ही कपूर का इस्तेमाल किया जाता है. ताकि घर से नकारात्मकता को दूर किया जा सके. 


- अगर घर में सकारात्मक ऊर्जा चाहिए, तो नियमित रूप से घर में सुबह-शाम देसी घी में डुबोकर जलाने से भी असर देखने को मिलेगा.


- रात में किचन का सारा काम खत्म करने के बाद एक साफ जगह पर एक कटोरी में लौंग और कपूर जला कर रख दें. कहते हैं ऐसा करने से घर में बरकत आती है. 


- अगर आपको करियर में किसी तरह की बाधा आ रही है. कोई काम नहीं बन रहा, तो इन सभी से छुटकारा पाने का एक आसान उपाय कपूर है. इसके लिए आपको बस करना ये है कि कपूर और लौंग को एक साथ जला कर घर के चारों तरफ घुमाने से फर्न दिखने लगेगा. 


- कहते हैं कि नहाने के पानी में कपूर के तेल की कुछ बूंदे डालकर स्नान करने से शरीर की सभी नकारात्मक ऊर्जा दूर हो जाती है. इतना ही नहीं, इससे शरीर फुर्तीला बनता है और भाग्य प्रबल होता है. 


- घर के अग्नि कोन यानी दक्षिण-पूर्व दिशा में रोज शाम को कपूर जलाना फायदेमंद रहता है. इससे धन वृद्धि होती है और साथ ही सुख-समृद्धि बनी रहती है. 


Vastu Tips: सूरज ढलने के बाद ये काम करना होता है अशुभ, घर में मां लक्ष्मी की नहीं बनती कृपा


Vastu Tips: नवरात्रि में इन उपायों को करने से घर की नकारात्मक ऊर्जा होती है नष्ट, दांपत्य जीवन में आती हैं खुशियां