7 घोड़ों की तस्वीर को घर पर लगाने से पहले जान लें इसे लगाने का कारण, सही दिशा में लगाने से ही होता है लाभ
घरों को सजाने के लिए घरों में पेटिंग्स लगाते हैं. लेकिन वास्तु शास्त्र के अनुसार घर पर लगी पेटिंग्स को लगाने से पहले उसके बारे में पूर्ण जानकारी होना जरूरी है. आइए जानें.
घरों को सजाने सवांरने के लिए अक्सर लोग घरों में पेटिंग्स लगाते हैं. घरों और ऑफिसों की दीवारों को पेटिंग्स से सजाते हैं. लेकिन वास्तु शास्त्र के अनुसार घर पर लगी पेटिंग्स को लगाने से पहले उसके बारे में पूर्ण जानकारी होना जरूरी है. अकसर लोग घर में 7 घोड़ों की तस्वीर लगते हैं. कुछ लोग इसे शौक में लगाते हैं. कुछ इस पेटिंग को विशेष कारणों से लगाते हैं.
वास्तु के अनुसार इस तस्वीर को घर में लगाना शुभ माना गया है. इस तस्वीर को घर में लगाने से घर में सकारात्मकता का वास होता है और नकारात्मकता दूर होती है. इससे घर परविरा के लोगों को तरक्की और सफलता मिलती है. लेकिन इस पेंटिंग का लाभ सही दिशा में लगाने से ही प्राप्त होता है.
दीवार पर 7 घोड़ों की ऐसी तस्वीर लगाएं-
अगर आप घर में 7 घोड़ों की तस्वीर लगाने की सोच रहे हैं, तो इस बात का ध्यान रखें कि तस्वीर में घोड़े लगाम से बंधे हुए नहीं होने चाहिए. साथ ही उनका मुख प्रसन्न मुद्रा में होना चाहिए. सातों घोड़े सही से साफ दिखाई दे रहे हों. साथ ही घोड़े भागते हुए दिखाई दे रहे हों.
यहां लगाएं घोड़ों की तस्वीर-
वास्तु के अनुसार किसी भी चीज का लाभ लेने के लिए उसे सही दिशा में लगाना जरूरी है. इस तस्वीर को लगाने के लिए पूर्व दिशा अच्छी मानी जाती है. वहीं, अगर आप व्यापार या ऑफिस आदि में लगाना चाहिते हैं को इसके लिए दौड़ते हुए घोड़े की तस्वीर लगाएं. तस्वीर इस तरह लगाएं कि वे ऑफिस या कार्यक्षेत्र में अंदर आते हुए दिखाई दें. इसे दक्षिण दीवार पर लगाएं.
7 घोड़ों की तस्वीर लगाने के फायदे-
7 घोड़े की तस्वीर को घर में लगाने से मां लक्ष्मी की कृपा प्राप्त होती है. व्यक्ति को प्रत्येक क्षेत्र में सफलता मिलती है. अच्छी नौकरी और नौकरी में प्रमोशन मिलता है और मान-सम्मान में वृद्धि होती है. इसे लगाने से सुख-सुविधाओं में बढ़ोतरी होती है.
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.
मंगलवार को हनुमान जी की पूजा के बाद जरूर करें ये आरती, जीवन के दुख-दर्द से मिलेगा छुटकारा
मंगलवार के दिन हनुमान जी की उपासना से दूर होंगे सारे कष्ट, कारोबार की सभी रुकावटों से मिलेगी मुक्ति