(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Vastu Tips: सूरज ढलने के बाद ये काम करना होता है अशुभ, घर में मां लक्ष्मी की नहीं बनती कृपा
Vastu Tips For Jhadu: घर में मां लक्ष्मी की कृपा बनाए रखने के लिए घर का वास्तु युक्त होना ही काफी नहीं, बल्कि नियमित रूप से कुछ बातों को ध्यान में रखकर भी मां लक्ष्मी की कृपा बनाए रखी जा सकती है.
Vastu Tips For Money: घर में मां लक्ष्मी (Maa Lakshami) की कृपा बनाए रखने के लिए घर का वास्तु मुक्त होना ही काफी नहीं है, बल्कि घर में नियमित रूप से कुछ बातों को ध्यान में रखकर भी मां लक्ष्मी की कृपा बनाए रखी जा सकती है. घर से जुड़े कई काम और नियमित रूप से किए जाने वाले काम भी वास्तु शास्त्र (Vastu Shastra) का ही हिस्सा है. इन्हें नजरअंदाज करना भारी पड़ सकता है. कहते हैं घर में लक्ष्मी मां का वास तभी होता है जब घर में साफ-सफाई होती है. सूर्योदय के बाद सुबह सभी अपने घरों में साफ-सफाई आदि करते हैं, लेकिन वास्तु शास्त्र के अनुसार शाम के समय खासतौर से सूर्यास्त के बाद घर में झाडू लगाना बिल्कुल भी शुभ नहीं माना जाता है.
इतना ही नहीं, वास्तु के अनुसार झाड़ू रखने का भी सही तरीका और दिशा होती है. क्या आप जानते हैं झाड़ू को लेकर ही कई तरह के वास्तु नियम है. जिन्हें अगर नियमित रूप से अपना लिया जाए, तो आपके घर-परिवार पर मां लक्ष्मी की कृपा जिंदगी भर बनी रहेगी. आइए जानते हैं झाड़ू से जुड़े इन्हीं नियमों के बारे में कुछ बातें.
- वास्तु शास्त्र के अनुसार सुबह के समय घर में झाड़ू लगाना श्रेष्ठ माना जाता है. सूरज ढलने के समय तक आप झाड़ू लगा सकते हैं, लेकिन वास्तु शास्त्र में रात के समय झाड़ू लगाना बिल्कुल सही नहीं. ऐसा सिर्फ तभी कर सकते हैं जब बहुत ही आवश्यक हो.
- देर शाम और रात के समय झाड़ू को प्रतिबंधित किया गया है. कहते हैं ऐसा करने से घर में लक्ष्मी जी नहीं ठहरती. ऐसा करने से घर में रह रहे लोगों को स्वास्थ्य, सुख और शांति से जुड़ी समस्याएं हो सकती हैं.
- वास्तु शास्त्र के अनुसार घर की झाड़ू को रस्से से बांधकर रखना चाहिए. ध्यान रहे कि इसकी सीख यहां वहां न फैली हों, इससे धन की हानि होती है.
- वास्तु के अनुसार पैसों की तरह झाड़ू को भी छुपाकर रखना चाहिए. घर में झाड़ू को छुपाकर रखने से लाभ होता है. इससे घर में दरिद्रता नहीं आती और मां लक्ष्मी का वास बना रहता है. कहते हैं कि झाड़ू को हमेशा लेटा कर रखना चाहिए. इससे कभी घर में आर्थिक तंगी का सामना नहीं करना पड़ता.
- कहते हैं कि झाड़ू को रखने की सही दिशा दक्षिण दिशा है. ऐसा करने से घर में खुशियां बनी रहती हैं और दरिद्रता नहीं आती.
- रात के समय झाड़ू को घर के बाहर मुख्य प्रवेश द्वार पर रखना बेहद लाभकारी माना गया है. कहते हैं रात के समय ऐसी जगहों पर झाड़ू रखने से नकारात्मक शक्तियां घर में प्रवेश नहीं करतीं.
- कहते हैं खाना खाने की जगह पर भी झाड़ू को नहीं रखना चाहिए. खाने की जगह पर मां अन्नपूर्णा का वास होता है. ऐसी जगह पर जाड़ू रखने से परिवार के सदस्यों का स्वास्थ्य खराब होने का खतरा रहता है.