Vastu Tips: वास्तु शास्त्र के अनुसार मिट्टी की ये चीजें चमका सकती हैं आपकी किस्मत, जानें किस दिशा में रखना है उत्तम
Vastu Tips: मिट्टी के बर्तन और सामान का चलन पुराना है. पहले के समय में घरों में मिट्टी के ही सामान का इस्तेमाल किया जाता था. मिट्टी के बर्तन से लेकर घर को सजाने तक में मिट्टी का ही प्रचलन था.
![Vastu Tips: वास्तु शास्त्र के अनुसार मिट्टी की ये चीजें चमका सकती हैं आपकी किस्मत, जानें किस दिशा में रखना है उत्तम vastu shastra tips these clay things can bright up your luck know the right direction of thing Vastu Tips: वास्तु शास्त्र के अनुसार मिट्टी की ये चीजें चमका सकती हैं आपकी किस्मत, जानें किस दिशा में रखना है उत्तम](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/09/06/702e9bc2e139e4e06b9624290a7ef874_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Vastu Tips: मिट्टी के बर्तन और सामान का चलन पुराना है. पहले के समय में घरों में मिट्टी के ही सामान का इस्तेमाल किया जाता था. मिट्टी के बर्तन से लेकर घर को सजाने तक में मिट्टी का ही प्रचलन था. लेकिन अब मिट्टी के बर्तनों की जगह धातु और प्लास्टिक ने ले ली है. इतना ही नहीं, घर को सजाने के लिए भी कई तरह के धातु और प्लास्टर ऑफ पेरिस का इस्तेमाल किया जाता है. लेकिन वास्तु शास्त्र के अनुसार मिट्टी के बर्तनों का इस्तेमाल आपकी किस्मत को चमका सकता है. जी हां, वास्तु शास्त्र में बहुत सी ऐसी चीजों के बारे में बताया गया है जिनके इस्तेमाल से आपका भाग्योदय हो सकता है. घर में इन्हें रखना शुभ माना जाता है. तो आइए जानते हैं मिट्टी से बने इस सामान के बारे में.
मिट्टी से बनीं ये चीजें है लाभकारी
1. मिट्टी का घड़ा- मिट्टी का घड़ा सुनकर ही दिमाग में गांव की याद आ जाती है. इन मिट्टी के घड़ों की जगह आज फ्रिज ने ले ली है. इसलिए घरों में मिट्टी का घड़ा मिल पाना एक सपना सा लगता है. लेकिन क्या आप जानते हैं मिट्टी के घड़े का पानी सेहत के लिए भी लाभकारी होता है. साथ ही, इसे घर में रखने से ये जीवन में सुख-समृद्धि भी ला सकता है. लेकिन मिट्टी का घड़ा ऐसे ही किसी भी जगह रख लेना सही नहीं है. कहते हैं कि मिट्टी के घड़े को उत्तर दिशा की ओर रखना चाहिए. इसके साथ ही इस बात का ध्यान भी रखें कि घड़ा कभी भी खाली न रहें. उसमें हमेशा पानी भरा रहे. मान्यता है कि ऐसा करने से नेगेटिविटी का अंत होता है और घर में सुख-समृद्धि का विकास होता है.
2. मिट्टी से बनी प्रतिमाएं- वास्तु शास्त्र के अनुसार घर में मिट्टी से बनी हुई प्रतिमाएं रखना शुभ माना जाता है. यहां तक कि मंदिर में सदैव मिट्टी की प्रतिमाओं की पूजा करना शुभ होता है. वास्तु के अनुसार घर की उत्तर-पूर्व (ईशान कोण) और दक्षिण-पश्चिम दिशा का संबंध पृथ्वी तत्व से होता है. ऐसे में मिट्टी से बनी प्रतिमाओं को इस दिशा में रखना ही शुभ माना जाता है. इतना ही नहीं, इन दिशाओं में सजावट के लिए भी मिट्टी की बने सजावटी सामान भी रखे जा सकते हैं.
3. मिट्टी के दीपक- मिट्टी के दीपकों की जगह अब धातु के दीपक ले चुके हैं. आमतौर पर नियमित मंदिर में दीपक जलाने के लिए लोग मिट्टी नहीं धातु के दीपकों का इस्तेमाल करते हैं. लेकिन वास्तु शास्त्र के अनुसार मिट्टी से बने दीपक जलाना ही शुभ माना जाता है. कहते हैं कि ऐसा करने से घर में सुख-समृद्धि का वास होता है.
Vastu Shastra: घर के इस कौने में होना चाहिए रसाई घर का स्थान, बरसेगी लक्ष्मी जी की कृपा
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)