Vastu Tips For Camphor: वास्तु शास्त्र में ऊर्जा का विशेष महत्त्व होता है. घर में दो तरह की ऊर्जा बताई गई है – सकारात्मक ऊर्जा और नकारात्मक ऊर्जा. घर में सकारात्मक ऊर्जा के होने से घर के सभी सदस्यों का जीवन सुखमय होता है. यह ऊर्जा घर में सुखशांति लाती है. वहीं नकारात्मक ऊर्जा घर में समस्याओं को जन्म देती है. घर परिवार की उन्नति रोकती है. जिससे घर में गलत प्रभाव पड़ने लगता है. किसी के घर में यदि नकारात्मक ऊर्जा का वास हो तो व्यक्तियों को परेशानी का सामना करना पड़ता है. ऐसे में कई बार कपूर बेहद उपयोगी साबित होता है. वास्तुशास्त्र में कपूर के कुछ ऐसे उपाय करने के लिए बताये गए हैं जिनसे वास्तु दोष दूर होता है और घर में सकारात्मक ऊर्जा मिलती है. आइये जाने इन उपायों को:



वास्तु शास्त्र में करें कपूर के ये उपाय



  • यदि आपके घर में वास्तु दोष है तो घर के सभी कमरों में कपूर की टिकी रख दें. ऐसे करने से घर के बुरे प्रभाव कम हो जाते हैं. जब घर में रखी कपूर की टिकी गलकर खत्म हो जाए, तो घर की नकारात्मक ऊर्जा खत्म होकर सकारात्मक ऊर्जा का प्रवाह होता है.

  • रोज रात को रसोई को साफ़ करके एक कटोरी में कपूर और लौंग को लेकर जलाएं तथा इसे घर में दिखाएं. यह कार्य गृहस्वामिनी को करना चाहिए. प्रतिदिन ऐसा करने से घर के अन्न भंडार में कभी अन्न की कमी नहीं होती है. इसके साथ ही घर में बरकत बनी रहती है. इसके अलावा रसोई में कभी भी जूठे वर्तन नहीं रखना चाहिए.

  • हर दिन घर में कपूर और लौंग जलाकर दिखाएं. मान्यता है कि ऐसा करने से घर में बिगड़े काम हल होने शुरू होते हैं. परिवार की तरक्की होती है.

  • जिस पानी से आप स्नान कर रहें हों. उसमें कपूर का तेल दो बूंद डालकर स्नान करने से शरीर की नकारात्मक ऊर्जा दूर होती है. शरीर में स्फूर्ति आती है.