Vastu Tips 2023 For Plot: कहा जाता है कि नया साल अपने साथ नई उम्मीदें और आशाओं को लेकर आता है. साल 2023 को लेकर भी आपकी कुछ आशाएं और योजनाएं होंगी. नए साल में अगर नए घर या बिजनेस के लिए प्लॉट खरीदने की योजना बना रहें तो वास्तु नियमों को जरूर ध्यान में रखें. क्योंकि लोग बिना सोचे समझे प्लॉट खरीद लेते हैं और बाद में वास्तु दोष होने से उन्हें पछताना पड़ता है. ऐसे में नए घर या व्यवसाय में खुशियों की जगह परेशानियों की झड़ी लग जाती है. इसलिए अगर आप नए साल में नया प्लॉट खरीदने वाले हैं तो प्लॉट के आकार को ध्यान में रखें और वास्तु के अनुरूप ही प्लॉट खरीदें.


वास्तु के अनुसार कैसा होना चाहिए प्लॉट



  • वर्गाकार प्लॉट- जिस प्लॉट की लंबाई और चौड़ाई बराबार होती है और सभी कोने समान होते हैं उसे सबसे अच्छा प्लॉट माना जाता है. इस तरह के प्लॉट में घर बनाने या किसी व्यवसाय की शुरूआत करने से लाभ होता है. क्योंकि यहां सकारात्मक ऊर्जाओं का निरतंर प्रवाह होता है.

  • आयातकार प्लॉट- ऐसा प्लॉट जिसकी लंबाई और चौड़ाई बराबर हो, साथ ही कोने 90 डिग्री में हों, तो इसे आयातकार प्लॉट कहा जाता है. ऐसे प्लॉट में घर बनाने से सौभाग्य की प्राप्ति होती है. यदि आप ऐसे प्लॉट में किसी बिजनेस की शुरुआत करते हैं तो इससे लाभ होगा.  

  • वृताकार प्लॉट- इस तरह के आकार का प्लॉट किसी भी दृष्टिकोण से शुभ नहीं माने जाते हैं. व्यवसायिक उद्देश्य से यह प्लॉट कुछ हदतक लाभकारी हो सकता है. लेकिन ऐसे प्लॉट को घर बनाने के लिए अशुभ माना जाता है.

  • त्रिभुजाकार प्लॉट- त्रिभुजाकार प्लॉट को भी वास्तु के अनुसार शुभ नहीं माना जाता है. यहां रहने वाले लोगों को हमेशा परेशानियों का सामना करना पड़ता है. वहीं ऐसा प्लॉट बिजनेस के लिए भी अनुकूल नहीं होता. इसलिए नए साल में आप किसी भी कारण से ऐसा प्लॉट लेने से बचें. ऐसे प्लॉट मानसिक तनाव, आर्थिक तंगी, मान-प्रतिष्ठा में कमी और दुर्घटनाओं का कारण बनते हैं.


ये भी पढ़ें: Swapna Shastra: सपने में सांप दिखने का होता है ये मतलब, जानें इसके शुभ-अशुभ संकेत





Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.