(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Vastu Tips 2023: नए साल में घर के मुख्य द्वार पर रखें ये 6 चीजें, घर में होगा मां लक्ष्मी जी आगमन
Vastu Tips For Home: नए साल को खुशहाल और सुख-समृद्धि से भरपूर बनाने के लिए आप नए साल में वास्तु के कुछ उपाय कर सकते हैं. घर के दरवाजे पर कुछ चीजें रखना बहुत शुभ माना जाता है.
Vastu Tips For Money: वास्तु शास्त्र सकारात्मक और नकारात्मक ऊर्जा पर आधारित है. सकारात्मक ऊर्जा घर में सुख-समृद्धि लाती है जबकि नकारात्मक ऊर्जा जीवन में कई तरह की परेशानियां लेकर आती है. वास्तु के अनुसार घर के मुख्य द्वार पर कुछ चीजें रखने से धन से जुड़ी समस्याओं से छुटकारा मिलता है.
अगर आप भी चाहते है कि नए साल में आप पर माता लक्ष्मी की कृपा रहे और आप किसी भी तरह की आर्थिक तंगी से बचे रहें तो वास्तु से जुड़े ये उपाय जरूर करें. नए साल के आगमन से पहले घर के दरवाजे पर वास्तु की ये चीजें रखें. आइए जानते हैं इसके बारे में.
नए साल में घर के मुख्य द्वार पर रखे ये चीजें
- आर्थिक स्थिति ठीक रहे इसके लिए घर में वास्तु दोष नहीं होना चाहिए. नए साल के आगमन से पहले घर के वास्तु दोष दूर करने के उपाय करें. घर के मुख्य द्वार पर स्वास्तिक चिन्ह बनाने से घर में सकारात्मक ऊर्जा आती है.
- घर के मुख्य द्वार की दायीं ओर शुभ-लाभ का निशान अंकित कराने से घर के सदस्यों को लाभ मिलता है. इससे घर की नकारात्मक ऊर्जा कम होती है और आर्थिक स्थिति भी पहले से बेहतर होती है.
- सनातन धर्म में तुलसी के पौधे को बहुत पवित्र माना गया है. भगवान विष्णु को तुलसी बेहद प्रिय है. तुलसी को माता लक्ष्मी का रूप भी माना जाता है. वास्तु शास्त्र के अनुसार घर के मुख्य द्वार के सामने तुलसी का पौधा लगाने से घर की आर्थिक स्थिति बेहतर होती है.
- हर शुभ कार्य में घर के मुख्य द्वार पर बंदनवार बांधा जाता है. सनातन धर्म में इसे बहुत ही पवित्र माना जाता है. माना जाता है बंदनवार घर में सौभाग्य लेकर आता है. इसे लगाने से घर में माता लक्ष्मी का भी आगमन होता है. बंदनवार में हमेशा आम या अशोक के पत्तों का इस्तेमाल करना चाहिए.
- घर की आर्थिक स्थिति को मजबूत करने के लिए शुक्रदेव को प्रसन्न करना जरूरी है. घर के मुख्य द्वार के दोनों तरफ सुगंधित पुष्पों के गमले लगाएं और इनमें रोज पानी दें. ऐसा करने से घर में धन की देवी मां लक्ष्मी का आगमन होता है.
- घर में सकारात्मक ऊर्जा के लिए सूर्य की कृपा होनी जरूरी है. वास्तु शास्त्र के अनुसार अगर घर के मुख्य द्वार पर सूर्य यंत्र लगाया जाये तो इससे घर में मौजूद नकारात्मक ऊर्जा का नाश होता है. ऐसा करने से घर धन-धान्य से भर जाता है.
ये भी पढ़ें
नए साल में आजमाएं उड़द दाल के ये टोटके, शनिदेव के साथ मां लक्ष्मी की भी होगी कृपा
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.