Vastu Tips: वास्तु शास्त्र के अनुसार घर में रखी जाने वाली कई चीजें ऐसी होती हैं अगर उन्हें सही दिशा या सही जगह पर न रखा जाए, तो नुकसान हो सकता है. इतना ही नहीं, इससे घर में वास्तु दोष उत्पन्न होता है. कहते हैं कि वास्तु दोष के चलते घर में परेशानियां बनी रहती हैं. परिवार के सदस्यों की तरक्की रुक जाती है. कार्यों में बाधा उत्पन्न होती है. ऐसे में घर में कुछ चीजों को ध्यान में रखकर घर के वास्तु दोष को खत्म किया जा सकता है. साथ ही, जीवन में आने वाली परेशानियों से बचा जा सकता है. 


आइए जानते हैं घर में किन चीजों को गलत रखने से नुकसान होता है. 


झाड़ू- वास्तु शास्त्र के अनुसार झाड़ू को कहां रखना चाहिए और कैसे रखना चाहिए. इसके भी नियमों के बारे में बताया गया है. कहते हैं कि झाड़ू को तिजोरी के पीछे नहीं रखना चाहिए. तिजोरी या अलमारी जिसके जहां पैसा रखा जाता है, वहां या उसके पीछे झाड़ू रखना अशुभ माना जाता है. ऐसा करने से आर्थिक नुकसान होता है. 


किचन में फर्स्ट ऐड- वास्तु के अनुसार किचन में फर्स्ट ऐड बॉक्स रखना या फिर दवाइयों का डिब्बा आदि रखना अशुभ माना जाता है. कहते हैं कि ऐसा करने से पर स्वास्थ्य पर बुरा प्रभाव पड़ता है. ऐसे में परिवार के किसी भी सदस्य को स्वास्थ्य संबंधी परेशानी का सामना करना पड़ सकता है. 


बाथरूम का दरवाजा बंद रखें- अकसर देखा जाता है कि लोग अपने घर के बाथरूम और शौचालय आदि के दरवाजे खुले छोड़ देते हैं. ऐसा करने से आर्थिक नुकसान होता है. कहते हैं कि इससे बिजनेस में लगातार नुकासन होता रहता है. इसलिए इसे इस्तेमाल के बाद दरवाजे बंद कर दें. 


खुली हुई छतरी- बारिश के मौसम में अकसर लोग घर में खुली छतरी रख देते हैं. वास्तु के अनुसार खुली छतरी केवल बालकनी या घर के बाहर रखें. छतरियों को कभी खोल कर नहीं रखें मान्यता है कि घर में खुली हुई छतरी दुर्भाग्य लेकर आती है. 


Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.


Vastu Tips: किस दिशा की कौन सी दुकान देती है शुभ परिणाम? पूर्व मुखी दुकान समय से न खोलने से होते हैं बड़े नुकसान


Pradosh Vrat 2021: कब है भगवान शिव को समर्पित प्रदोष व्रत, प्रदोष काल में की जाती है भगवान शिव की पूजा, जानें रहस्य