(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Vastu Tips: सपनों का घर खरीदने से पहले इन चीजों का रखें ध्यान, जानें वास्तु के जरूरी टिप्स
Buying Home Vastu Tips: घर खरीदते समय घर में वास्तु दोष का ध्यान रखना जरूरी होता है. अगर उन्हें नजरअंदाज कर दिया जाए, तो जीवनभर परेशानियों का सामना करना पड़ता है. आइए जानते हैं ऐसे ही कुछ टिप्स.
Vastu Tips For Home: अपने सपनों का घर खरीदना (Dream House) घर व्यक्ति का सपना होता है. इसके लिए वे खूब दिन-रात मेहनत भी करते हैं. ऐसे में सपनों के घर में किसी तरह की कोई दिक्कत न आए इसके लिए कुछ बातों का ध्यान रखना जरूरी होता है. वास्तु (Vastu Shastra) का असर हमारे जीवन के हर हिस्से को प्रभावित करता है. कई लोग अकसर वास्तु दोषों (Vastu Dosh) को नजरअंदाज कर देते हैं. इस कारण जीवनभर परेशानियों और समस्याओं से घिरे रहते हैं. लेकिन घर खरीदते समय ही कुछ बातों पर गौर कर लिया जाए, तो जीवन पर पछताने की जरूरत ही नहीं पड़ती. आइए जानते हैं अपने सपनों का घर फाइनल करने से पहले किन बातों का ध्यान रखना जरूरी होता है.
घर खरीदने से पहले रखें इन वास्तु टिप्स का ध्यान (Vastu Tips For Buying New House)
1. अगर आप घर खरीदने का प्लान कर रहे हैं, तो घर देखते समय ध्यान दें कि घर में सूर्य की रोशनी जरूर आनी चाहिए. वास्तु के अनुसार अगर घर में सूर्य की रोशनी नहीं आती, तो घर के सदस्य अस्वस्थ रहने लगते हैं और घर में कलह कलेश बना रहता है.
2. वास्तु के अनुसार सूर्य की रोशनी के साथ-साथ घर में वेंटिनेशन भी अच्छा होना चाहिए.
3. घर का मुख्य द्वार पूर्वी ईशान, उत्तरी ईशान, दक्षिणी आग्नेय और पश्चिमी वायव्य में होना चाहिए. ये वास्तु के अनुसार उत्तम माना जाता है.
4. वास्तु के अनुसार घर के मेन गेट के सामने बिजली का खंभा, पेड़ या मंदिर नहीं होना चाहिए.
5. धर खरीदते समय ध्यान रखें कि घर का किचन दक्षिण-पूर्व में, दक्षिण-पश्चिम में मास्टर बेडरूम और उत्तर-पश्चिम में बच्चों के कमरे होने चाहिए.
6. घर में पूजा घर या पूजा करने का स्थान उत्तर से पूर्व दिशा में होना चाहिए.
7. वास्तु के अनुसार ऐसे घर या फ्लैट बहुत ही उत्तम माने जाते हैं जिनका आकार वर्गाकार या आयताकार होते हैं. इसलिए घर खरीदते समय इस बात का भी खास ख्याल रखें.
8. इन सबके अलावा, घर खरीदने से पहले किसी वास्तु विशेषज्ञ की सलाह अवश्य ले लें. ऐसा करने से घर वास्तु दोष से मुक्त रहेगा और घर में खुशहाली बनी रहेगी.
Vastu Tips: इन 7 उपायों से नहीं होते हैं पत्नी के साथ बेवजह के झगड़े, सुख संपत्ति में होती है वृद्धि