Vastu Tips For Curtain: वास्तु शास्त्र में घर के दरवाजे, खिड़कियों और पर्दों का खास महत्व होता है. वास्तु के अनुसार घर पर लगे पर्दों का रंग आपकी भावनाओं, मन और विचारों पर असर डालता है. पर्दों का रंग वास्तु के मुताबिक न हो तो घर में कलह-क्लेश होता है और घर के सदस्य किसी ना किसी बीमारी से परेशान रहते हैं. खासतौर से अगर आप किसी आर्थिक संकट या मानसिक बीमारी से जूझ रहे हैं तो आपको अपने घर के पर्दों के रंग पर खास ध्यान देना चाहिए.


वास्तु शास्त्र के अनुसार पर्दे का चुनाव करने पर घर में सकारात्मकता आती है और ये घर के सदस्यों के भाग्य को भी बेहतर बनाता है. आइए जानते हैं कि वास्तु के अनुसार आपको घर में किस रंग के पर्दे लगाने चाहिए.


उत्तर दिशा में लगाएं इस रंग का पर्दा


अगर आपके घर में अक्सर अशांति रहती हो और परिवार के लोगों के बीच में झगड़े होते हों तो घर के उत्तर दिशा के कमरे में नीले रंग के पर्दे लगाने चाहिए. नीले रंग के पर्दे घर में समृद्धि और सुकून लेकर आते हैं. वास्तु अनुसार इस रंग के पर्दे का इस्तेमाल बेडरूम, लिविंग रूम और स्टडी रूम में करना चाहिए. इस रंग के प्रभाव से घर में शांति बनी रहती है. वहीं गुलाबी रंग का पर्दा लगाने से रिश्तों में मधुरता आती है.


बेडरूम में लगाएं इस रंग का पर्दा


वास्तु अनुसार लाल रंग का पर्दा हमेशा घर की दक्षिण दिशा में ही लगाना चाहिए. इससे परिवार के लोगों का आपसी प्रेम बढ़ता है. वास्तु के मुताबिक बेडरूम में कभी भी लाल रंग के पर्दे नहीं लगाने चाहिए क्योंकि इससे निकलने वाले अत्यधिक ऊर्जा पति-पत्नी के बीच तनाव पैदा करते हैं. पति-पत्नी में खटपट रहती हो तो बेडरूम में नारंगी, पिंक या नीले रंग के पर्दे लगाएं. बेडरूम में काले रंग के पर्द कभी ना लगाएं. इससे नकारात्मक ऊर्जा आती है.


पूजा घर के लिए यह रंग है शुभ


घर के सदस्यों का मन पूजा-पाठ में ना लगता हो तो पूजा घर में पीले रंग के पर्दे लगाएं. इससे घर के सदस्यों के मन में भक्ति भावना पैदा होती है. वास्तु शास्त्र में पीला रंग ज्ञान, तपस्या, धैर्य और आध्यात्मिकता का प्रतीक माना जाता है.


करियर में सफलता के लिए


लाख कोशिशों के बाद भी अगर मेहनत का फल नहीं मिल रहा हो तो घर के पश्चिम दिशा में सफेद रंग के पर्दे लगाने चाहिए. वास्तु अनुसार ऐसा करने से भाग्य का साथ मिलने लगता है और रुके काम बन जाते हैं. कर्ज से परेशान हैं तो घर की उत्तर दिशा में नीले रंग के पर्दे लगाएं. नौकरी में सफलता ना मिल रही हो या बिजनेस में नुकसान होता हो तो घर के पूर्व दिशा में हरे रंग के पर्दे लगाने चाहिए. 


Kali Mirch ke Totake: काली मिर्च के 4 टोटके बनाएंगे बिगड़े काम, भर जाएगा धन का भंडार


Suryadev Mantra: सूर्य देव के ये चमत्कारी मंत्र दिलाते हैं मान-सम्मान, रविवार के दिन जाप से मिलेगा लाभ


Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.