Vastu Tips For Electrical Appliances: वास्तु शास्त्र सकारात्मक और नकारात्मक ऊर्जा पर आधारित है. वास्तु के अनुसार घर की कुछ चीजें जीवन पर ग्रहों के प्रभाव के बारे में भी बताती हैं.  ये चीजें संकेत देती हैं कि आपके जीवन में कोई बड़ी परेशानी आने वाली है.


अगर आपके घर में बार-बार बिजली के उपकरण खराब हो रहे हैं तो एक ग्रह के कमजोर होने की निशानी है. इसके प्रभाव से व्यक्ति को कई मुश्किलों का सामना करना पड़ता है. आइए जानते हैं कि बिजली के खराब उपकरण किस ग्रह से जुड़े हैं और इसका निवारण किस तरह किया जा सकता है.


बिजली के उपकरण का इस ग्रह से संबंध


बेतरतीब ढंग से रखे गए बिजली के सामान वास्‍तु दोष लेकर आते हैं. वास्तु शास्त्र के मुताबिक अगर आपके घर में इलेक्ट्रॉनिक सामान बार-बार खराब हो रहे हैं तो इसका मतलब है कि आप पर राहु की बुरी दशा चल रही है.


राहु के नकारात्मक प्रभाव की वजह से बिजली के उपकरण बार-बार खराब होते हैं. राहु के खराब होने से घर के सदस्यों को मानसिक तनाव झेलने पड़ते हैं. माना जाता है कि घर में खराब बिजली के उपकरण होने से मां लक्ष्मी नाराज हो जाती हैं और पैसों की तंगी होती है.


इन उपायों से दूर करें दोष


अगर आपके घर अक्सर बिजली के उपकरण खराब होते हैं तो शनिवार के दिन किसी मंदिर में बिजली का बल्ब या कोई काम का इलेक्ट्रॉनिक सामान दान करें. हर दिन भगवान शिव को जल अर्पित करने और मंदिर में धूप जलाने से राहु का नकारात्मक प्रभाव कम होता है.


राहु के दुष्प्रभाव से बचने के लिए बिजली के सामानों को सही तरीके से रखें. अगर आपके घर में इलेक्‍ट्रॉनिक की ऐसी वस्‍तुएं हैं जिनका आप इस्‍तेमाल नहीं करते हैं तो इन्‍हें घर से हटा दें.


ये भी पढ़ें


बाबा वेंगा की भविष्यवाणी की मानें तो 2023 में हिल जाएगी धरती, लोग हो जाएंगे तबाह


Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.