Vastu tips for Deepak: रोजाना घर में इन जगहों पर जरूर लगाएं दीपक, पितृदोष से मिलेगी मुक्ति
Vastu tips for Deepak: अगर आप नियमित रूप से पूजा नहीं कर सकते तो पितृदोष, वास्तुदोष, ग्रहों का अशुभ प्रभाव कम करने के लिए एक दीपक प्रतिदिन जरूर जलाएं.
Vastu tips for Deepak: घर में दीपक प्रज्वलित करने से न सिर्फ भगवान प्रसन्न होते हैं बल्कि वास्तुदोष भी कम हो जाते हैं. अगर आप नियमित रूप से पूजा नहीं कर सकते तो पितृदोष, वास्तुदोष, ग्रहों का अशुभ प्रभाव कम करने के लिए एक दीपक प्रतिदिन जरूर जलाएं. घर में घी या तेल का दीपक जलाने से धार्मिक लाभ मिलता है. आइए जानते घर में किस जगह दीपक जलाने से क्या लाभ मिलता है.
कहा जाता है कि पीपल के पेड़ में पूर्वजों का वास होता है इसलिए रोजाना पीपल के पेड़ की जड़ में जल चढ़ाना चाहिए और घी के दीपक जलाएं. मान्यता है ऐसा करने से पितर खुश हो जाते हैं. पितरों का आशीर्वाद पाने के लिए घर की दक्षिण दिशा में भी एक दीपक अवश्य जलाना चाहिए.
मां अन्नपूर्णा की कृपा पाने
जो लोग किचन के चूल्हे के दोनों ओर एक−एक दीपक जलाते हैं, उन्हें कभी भी अन्न की कमी नहीं होती। ऐसे लोगों के घर में अन्न के भंडार भरे रहते हैं। इसलिए दो दीपक यहां भी अवश्य जलाएं.
धन-वैभव की प्राप्ति
शुक्रवार के दिन शाम के समय घर के ईशान कोण में गाय के घी का दीपक लगाने से मां लक्ष्मी की कृपा होती है. दीपक में लाल रंग के धागे की बाती डालें साथ में थोड़ी सी केसर डालकर जलाएं. वहीं गरीबी से पीछा छुड़ाना चाहते हैं तो दक्षिण दिशा में तेल का दीपक जरुर जलाएं.
बुरी शक्तियों से बचने हेतु
घर में सुख-समृद्धि की कमी हो रही हो तो आपको अपने घर के मुख्यद्वार के बारह रोज सुबह और शाम दीपक जरूर जलाना चाहिए. कोशिश करें ये दीपक सरसों के तेल से जलाएं. ऐसा करने से घर में आने वाली बाहरी समस्याएं वहीं से लौट जाएंगी और घर में भी सकारात्मकता का प्रवेश होगा.
Ekadashi Birth Astro: एकादशी पर जन्में लोगों में होती है ये खूबी, स्वभाव से होते हैं ऐसे
Morpankhi Plant Benefit: जोड़े में लगाएं ये पौधा, ये 3 फायदे जानकर तुरंत ले आएंगे इसे घर
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.