Vastu Tips: मंदिर में सूखे फूल रखने से बनता है तनाव का माहौल, घर में आती है नकारात्मकता ऊर्जा
वास्तु में बहुत सी चीजों के बारे में बताया गया है, जो घर में नकारात्मक ऊर्जा का नाश करके सकारात्मकता फैलाती हैं. ऐसा ही वास्तु में पूजा में इस्तेमाल किए जाने वाले फूलों के बारे में बताया गया है.
वास्तु शास्त्र में बहुत सी चीजों के बारे में बताया गया है, जो घर में नकारात्मक ऊर्जा का नाश करके सकारात्मकता फैलाती हैं. ऐसा ही वास्तु शास्त्र में पूजा में इस्तेमाल किए जाने वाले फूलों के बारे में बताया गया है. पूजा में इस्तेमाल होने वाले फूल कुछ देर और दिन बाद सूख जाते हैं लेकिन लोग उन्हें वहीं रखे रहने देते हैं. वास्तु जानकारों का कहना है कि घर में कभी भी सूखे फूल नहीं रखने चाहिए. इसकी जगह घर में ताजे फूलों का इस्तेमाल करें.
घर में ताजे फूल रखने से सकारात्मक ऊर्जा का वास होता है. चीनी वास्तु सास्त्र में इसे यांग एनर्जी के नाम से जाना जाता है. मान्यता है कि जहां ताजे फूल रहते हैं वहां वे दूसरे प्राणियों को अपनी ऊर्जा से सराबोर कर देते हैं, लेकिन जब ये फूल सूख जाते हैं, तो घर में नकारात्मकता भर देते हैं. इसके आस-पास रहने से मनुष्य अपनी ऊर्जा का क्षय महसूस करते हैं. कहते हैं कि अगर किसी व्यक्ति का स्वास्थ्य ठीक नहीं है, तो उसके कमरे में ताजे फूल रख दें. ये रामबाण साबित होता है. लेकिन यही फूल सूख कर किसी विषबाण से कम नहीं रहते.
सूखे फूलों का क्या करें-
- पूजा में इस्तेमाल होने वाले फूलों या फिर मंदिर से प्रसाद के रूप में मिलने वाले फूलों को लोग अकसर घर में रखा ही छोड़ देते हैं. भगवान का आशीर्वाद समझ कर इन्हें रखे रखते हैं. लेकिन वास्तु के अनुसार ऐसा करना गलत है. मान्यता है कि घर में रखे सूखे फूल नकारात्मकता फैलाने लगते हैं. इसलिए इन फूलों को या तो किसी बहते हुए जल में प्रवाहित कर दें.
- इसके अलावा, इन फूलों को किसी पेड़ की मिट्टी में भी गाढ़ सकते हैं.
- सूखे हुए फूल गमले आदि में भी डाल सकते हैं.
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.
Somvati Amavasya 2022: पति के दीर्घायु के लिए सबसे उत्तम है सोमवती अमावस्या व्रत, जानें है कब