Vastu Tips: घर में झाड़ू लगाने को लेकर बहुत ही बातें कही जाती है. झाड़ू को किस समय लगाने चाहिए, झाड़ू को किस समय नहीं लगाना चाहिए. झाड़ू को घर में रखने की जगह कहा होनी चाहिए, झाड़ू को कैसे रखना चाहिए. ये सभी बातें आपने बड़ों से सुनी होगी या किसे ने कहीं होगी , इन सभी बातों का हमें पालन करना चाहिए, क्योंकि ये बाते हमारे शास्त्रों में कही गई है , जिनका पालन करने से हमारे जिंदगी पर असर जरुर पड़ता है. 


ऐसा कहा जाता है कि अगर आपके घर से कभी कोई बाहर जा रहा हो तो उस समय घर में झाड़ू नहीं फेरनी चाहिए, या झाड़ू नहीं लगानी चाहिए. इस बात को मानने के पीछे एक धार्मिक कारण है झाड़ू को पवित्र माना जाता है, और ये पवित्रता का प्रतीक है. ऐसा माना जाता है कि अगर आप किसी के घर से जाने के समय झाड़ू लगाते है तो आप देवी-देवताओं का अपमान करते है.



इसके पीछे एक और कारण है ऐसा माना जाता है कि अगर आप इस तरह झाड़ू लगाते है तो आप अपने सौभाग्य को घर से बाहर निकाल देते हैं. ऐसा माना जाता है उस व्याक्ति के साथ जो घर के बाहर जा रहा होता है उसके साथ आपका सौभाग्य भी बाहर चला जाता है. ऐसा माना जाता है कि इस तरह से झाड़ू लगाने से आप सफल नहीं हो पाते और आप अपनी जिंदगी में पीछे हो जाते हैं.


 झाड़ू को लक्ष्मी मां का दर्जा दिया गया है. ऐसा माना जाता है ऐसा करने लक्ष्मी जी आपके रुष्ट हो जाती है और धन से जुड़ी समस्याओं से आपको जुझना पड़ता है.


Maa Saraswati: 24 घंटे में इस समय जुबान पर बैठती हैं देवी सरस्वती, पूरी होती है मनोकामना


Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.