Vastu Tips: घर के अंदर कई ऐसी चीजें होती हैं, जो देखने में तो भले ही सुंदर लगती हैं. लेकिन वो घर में नकारात्मक ऊर्जा का संचार करती हैं. इन नकारात्मक चीजों को अक्सर हम नजरअंदाज कर देते हैं. लेकिन वास्तु शास्त्र के अनुसार घर के अंदर इन तरह के सामान को रखना वास्तु  दोष बताया गया है. इससे सिर्फ न घर में नकारात्मक ऊर्जा आती है, बल्कि ये आपकी किस्मत और आमदनी के लिए भी अनलकी साबित हो सकती हैं. इसलिए जरूरी है कि इन चीजों को घर से तुरंत बाहर निकालें और घर में ऐसे सामान रखें जो आपकी किस्मत के लिए तो अच्छा हो ही. साथ ही घर में पॉजिटीव वाइब्स भी आती रहें. 


1. फटे-पुराने कपड़ों की पोटली 
घर में अक्सर फटे हुए कपड़े या घिसे पुराने कपड़ों की एक पोटली बांध कर रख देते हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं घर में मौजूद इस तरह के कपड़ों की पोटली घर में नकारात्मक ऊर्जा का निर्माण करती है. इस तरह के कपड़ों को या तो दान में दे देना चाहिए, या फिर किसी को उपयोग के लिए दे देना चाहिए.


2. देवी-देवताओं की पुरानी मूर्ति
देवी-देवताओं की फटी या पुरानी तस्वीरें या फिर खंडित मूर्ति रखना भी वास्तु शास्त्र के हिसाब से वास्तु दोष माना गया है. इससे आर्थिक हानि तो होती ही है. साथ ही ऐसा भी माना जाता है कि देवी-देवताओं की पुरानी मुर्तियां शाप देती हैं. मंदिर में एक ही देवी-देवता की 3-3 मूर्तियां रखना वास्तु दोष होता है. इसलिए हमेशा घर में भगवान की साफ-सुथरी और नई मूर्ति ही रखनी चाहिए.


3. घर की छत रखें साफ
घर की छत पर गंदगी होना या उस पर फालतू का सामान रखने से भी वास्तु दोष लगता है. ऐसा कहा जाता है कि घर की छत पर पड़ी गंदगी  से भी आर्थिक तंगी होती है. इतना ही नही, इससे परिवार की बरकत पर भी बुरा असर पड़ता है. घर की छत पर कबाड़ा या फालतू समान बिल्कुल न रखें. इससे परिवार के सदस्यों पर बुरा प्रभाव पड़ता है और पितृ दोष भी उत्पन्न होता है.


4. टूटी हुई अलमारी 
टूटी हुई अलमारी आर्थिक तंगी का कारण बनती है. इसलिए कहा जाता है कि घर या दुकान में किसी भी तरह की टूटी हुई अलमारी नहीं होनी चाहिए. इतना ही नहीं वास्तु में बताया गया है कि अलमारी का काम हो जाने के बाद उसे बंद कर देना चाहिए. बेवजह खुली हुई अलमारी काम में रुकावट आती है और पैसा भी पानी की तरह बह जाता है.


5. टूटा हुआ कांच का सामान
घर में किसी भी तरह का टूटा हुआ कांच रखना भी अशुभ माना जाता है. घर में किसी भी तरह का टूटी हुई या गैर जरूरी वस्तुएं रखना वास्तु दोष है, जिसके कारण लक्ष्मी का आगमन रुक जाता है. 


6. मकड़ी के जाले और गंदगी
अकसर ऐसा कहा जाता है कि घर में लगे मकड़ी के जाले और गंदगी में सौभाग्य फंस जाता है, इसलिए घर को हमेशा साफ रखना चाहिए. घर में बने मकड़ी के जालों को एकदम से साफ कर दें. अन्यथा ये आपके अच्छे दिनों को बुरे दिनों में बदल सकते हैं. घर या दुकान में लगने वाले मकड़ी के जाले अशुभ होते हैं इसलिए इन्हें समय-समय पर साफ करना जरूरी होता है.


7. बंद घड़ियां भी आपकी किस्मत से जुड़ी होती हैं. घर में रुकी हुई घड़ी को ज्यादा समय तक नहीं रखना चाहिए. वास्तु के अनुसार बंद घड़ी प्रगति को रोकती है. इसलिए जितनी जल्दी हो सके बंद घड़ी को घर से बाहर निकाल देना चाहिए.  


Parivartini Ekadashi 2021: परिवर्तिनी एकादशी के दिन व्रत रखने से मिलता है वाजपेय यज्ञ का फल, जानें इसका मतलब और व्रत का महत्व
Hartalika Teej 2021: हरतालिका तीज का व्रत करने से मिलेगी कलह और तनाव से मुक्ति, जानें इस दिन की व्रत कथा और महत्व