Vastu Tips: बिजनेस में सफलता पाने के लिए ये वास्तु उपाय हैं बहुत कारगार, अपनाते ही दिखने लगेगा असर
Vastu Tips For Business: ऑफिस या दुकान के आगे कुछ भी सजावटी सामग्री लगाना भी वास्तु दोष में आता है. कहते हैं ऐसा करने से ये रास्ते में आने वाले व्यवसायिक अवसरों को रोक देता है.
Vastu Tips For Business: वास्तु के अनुसार बिजनेस को सुचारू रूप से चलाने और उसे सफल बनाने के लिए पांच तत्वों का संतुलन जरूरी है. किसी भी बिजनेस को सफल बनाने के लिए पृथ्वी, आकाश, वायु, जल, अग्नि पांचों का संतुलन होना जरूरी है. ये पांचों तत्व किसी भी बिजनेस या व्यवसाय को सफल बनाने में योगदान करते हैं. अगर काफी महेनत के बाद भी आपको सफलता हाथ नहीं लग रही हैं, तो कुछ वास्तु टिप्स को अपना कर आप व्यवसाय में सफलता हासिल कर सकते हैं. इनका पालन करके आप ज्यादा से ज्यादा लाभ प्राप्त कर सकते हैं.
सही स्थान पर लगाएं भगवान की फोटो
हम में से बहुत से लोग अकसर अपनी दुकान, ऑफिस या कारखाने में एक छोटा सा मंदिर बना लेते हैं. और जगह के अनुरूप उसे कहीं भी रख लेते हैं, लेकिन ये गलत है. मंदिर और भगवान की मूर्ति को सही स्थान पर रखना जरूरी है. वास्तु एक्सपर्ट्स के अनुसार मंदिर या पूजा कक्ष हमेशा ईशान कोण या पूर्व दिशा में होना चाहिए. इससे बिजनेस में मुनाफा होता है.
ऑफिस एंट्री हो साफ
ऑफिस या दुकान के आगे कुछ भी सजावटी सामग्री लगाना भी वास्तु दोष में आता है. कहते हैं ऐसा करने से ये रास्ते में आने वाले व्यवसायिक अवसरों को रोक देता है. अगर आपने भी दुकान या ऑफिस के आगे कोई सजावटी सामग्री रखी है. तो इसे तुरंत ही हटा लें. कार्यलय, दुकान या कारखाने का प्रवेश द्वार हमेशा साफ होना चाहिए.
मालिक की सीट या रूम
दुकान या ऑफिस में मालिक की सीट या रूम भी बिजनेस में सफलता में योगदान देता है. ध्यान रखें कि आपका कमरा हमेशा दक्षिण-पश्चिम दिशा में होना चाहिए. या फिर इस तरह बैठें कि आपका मुख उत्तर दिशा की ओर हो. सीट के पीछे मंदिर न हो इस बात का भी ध्यान रखें. इसके साथ ही आपकी कुर्सी के पीछे की दीवार प्लेन होनी चाहिए.
ऑफिस का फर्नीचर
ऑफिस या दुकान आदि में फर्नीचर रखते समय इस बात का ध्यान रखें कि वे अनियमित आकार या फिर एल-आकार का न हो. ऐसा करने से विकास नकारात्मक रूप से प्रभावित होता है. ऑफिस या दुकान के लिए चौकोर या आयताकार आकार का फर्नीचर चुनें.
Paush Month 2021: पौष माह में 9 प्रकार का दान है लाभकारी, भूलकर भी न खाएं ये चीजें
उत्तर दिशा का रखें ध्यान
इस बात का भी ख्याल रखें कि ऑफिस या दुकान की उत्तर दिशा बिल्कुल साफ हो. ये अग्नि तत्व का प्रतिनिधित्व करता है, इसलिए इस दिशा को साफ रखना जरूरी है. इसके साथ ही इस दिशा को लाल रंग से न करें. इसके अलावा कभी भी पेंट्री डिजाइन न करें.
दाहिनी दीवार का रंग का रखें ध्यान
ऑफिस या दुकान में दीवार के रंग का भी महत्वपूर्ण है. कमरे का रंग काम का माहौल से सीधा संबंध है. हमेशा ऐसे ही रंगों का इस्तेमाल करें जो ब्राइट और आंखों को भाएं. दुकान या ऑफिस के लिए सफेद, नीला, ग्रे जैसे रंगों का चुनाव ही उत्तम है. इससे दुकान में सकारात्मकता आती है और व्यापार में वृद्धि होती है.
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.