Vastu Tips For Tijori: वास्तु शास्त्र (Vastu Shastra) के अनुसार हर चीज को रखने का सही स्थान और एक सही दिशा होती है. वास्तु शास्त्र घर की नकारात्मक ऊर्जा (Negative Energy) को हटाने और सकारात्मक ऊर्जा (Positive Engery) को विकसित करने में सहायक होता है. अगर किसी भी चीज को सही जगह या सही दिशा में नहीं रखा जाता, तो उसका नकारात्मक प्रभाव देखने को मिलता है. जो कि व्यक्ति के जीवन को किसी न किसी तरह से प्रभावित करती है या फिर तरक्की को रोकती है. वास्तु शास्त्र में तिजोरी (Vastu Shastra For Tijori)को रखने के भी कुछ नियम बताए गए हैं. अगर घर में तिजोरी रखते समय इन निमयों का ध्यान नहीं रखा जाएगा, तो धन हानि निश्चित है. तो आइए जानते हैं तिजोरी रखने से जुड़े वास्तु नियमों के बारे में...


इस दिशा में रखें तिजोरी (Right Direction For Tijori)


1. वास्तु शास्त्र के अनुसार तिजोरी रखने की सही दिशा दक्षिण है. तिजोरी को रखते समय ध्यान रखें कि तिजोरी का मुंह उत्तर दिशा की ओर खुले. ज्योतिष शास्त्र में उत्तर दिशा को कुबेर का स्वामी बताया गया है. अगर तिजोरी का मुंह उत्तर दिशा में खुलेगा तो व्यक्ति के धन में बरकत होती है. वहीं, अगर तिजोरी का मुंह दक्षिण दिशा की ओर खुलेगा, तो इससे धन हानि होगी और घर में आर्थिक संकट पैदा हो जाएगा. 


2. घर में अगर तिजोरी रख रहे हैं तो ध्यान रखें कि उसका दरवाजा टॉयलेट या बाथरूम के सामने न खुले. इससे धन की बचत नहीं होती. घर में बरकत बनाएं रखने के लिए तिजोरी को कभी खाली न रखें. उसमें कुछ न कुछ पैसे अवश्य रखें. यही नियम पर्स के लिए भी लागू होते हैं. 


3. अगर वास्तु के अनुसार चीजें रखने के बावजूद घर में धन नहीं रुकता तो शुक्रवार के दिन 5 कौड़ियां लाकर तिजोरी में रख दें और शुक्रवार के दिन ही कमल का फूल भी तिजोरी में रखें. कमल के फूल को कुछ-कुछ दिनों में बदलते रहें. कहते हैं कौड़ियां और कमल दोनों ही लक्ष्मी जी को प्रिय है.  इससे मां लक्ष्मी की कृपा घर में बनी रहेगी. 


4. कहते हैं तिजोरी में हमेशा मां लक्ष्मी और कुबेर का निवास होता है. इसलिए तिजोरी में हमेशा लाल रंग का कपड़ा बिछा कर रखें और साफ हाथों से ही तिजोरी को खोलें. इतना ही नहीं, तिजोरी के पास जूते, चप्पल आदि उतारकर ही जाएं. 


5. किसी वाद-विवाद और कोर्ट केस आदि के कागज कभी भी  तिजोरी में नहीं रखने चाहिए. इससे आर्थिक तंगी बनी रहेगी और आपकी समस्याएं कम होने का नाम नहीं लेंगी. 


6. वास्तु शास्त्र में कहा गया है कि तिजोरी के आसपास कभी भी झाड़ू न रखें. साफ-सफाई के बाद ध्यान रखें कि तिजोरी के पास झाड़ू न हो. इससे घर पर आर्थिक संकट आ सकता है. 


7. तिजोरी के आसपास साफ-सफाई का ध्यान भी अवश्य रखें. जाले आदि न लगने दें. जाले लगने पर एकदम ही साफ कर दें. 


Vastu Shastra: भूलकर भी घर में न रखें ये चीजें, रुक जायेगी आर्थिक तरक्की, बढ़ेगी गरीबी व दरिद्रता


Vastu Tips: बिजनेस में सफलता पाने के लिए रखना चाहिए इस बात का ध्यान, इस दिशा का रखें खास ख्याल