Vastu Tips: घर में हनुमान जी की ऐसी तस्वीर लगाने से आता है संकट, इस तरह की तस्वीर लगाना होता है शुभ
Hanuman Ji Photo At Home: हिंदू धर्म में हनुमान जी को मंगलवार का दिन समर्पित है. हनुमान जी उन देवताओं में से हैं, जो भक्तों की भक्ति और प्रार्थना से जल्दी प्रसन्न हो जाते हैं.
Hanuman Ji Photo At Home: हिंदू धर्म में हनुमान जी (Hanumna Ji) को मंगलवार का दिन समर्पित है. हनुमान जी उन देवताओं में से हैं, जो भक्तों की भक्ति और प्रार्थना से जल्दी प्रसन्न हो जाते हैं. किसी भी तरह के संकट या कष्टों से छुटकारा पाने के लिए हनुमान जी का सहारा लेते हैं. इतना ही नहीं, ऐसी भी मान्यता है कि हनुमान की भक्तों पर सभी देवी-देवताओं की कृपा बनी रहती है.
कहते हैं कि हनुमान जी की उपासना से मन को शांति मिलती है. साथ ही, आर्थिक और शारीरिक परेशानियां भी खत्म होती है. हनुमान जी के भक्त सिर्फ मंदिर में ही नहीं बल्कि घर में भी हनुमान जी की उपासना करते हैं. इसके लिए वे घर के मंदिर में भी बजरंग बली की मूर्ति या तस्वीर लगाते हैं. लेकिन वास्तु के अनुसार घर में हनुमान जी की तस्वीर लगाते समय कुछ बातों का ध्यान रखना चाहिए.
ये भी पढ़ेंः Astrology : कुंडली में इन ग्रहों के कमजोर होने से बना रहता है गंभीर रोग होने का खतरा
वास्तु के इन नियमों (Vastu Niyam For Hanuman Ji) पर ध्यान न दिया जाए, तो घर में नेगेटिव माहौल बना रहता है. इस कारण घर में आर्थिक और शारीरिक तंगियां भी जीवन को प्रभावित करते हैं. आइए जानते हैं हनुमान जी की तस्वीर (Hanuman Ji Photo) घर में लगाते समय किन बातों का ध्यान रखना चाहिए.
हनुमान जी की ऐसी तस्वीर न लगाएं (Do Not Keep These Type Of Photo Of Hanuman Ji)
- वास्तु के अनुसार ऐसा माना जाता है कि हनुमान जी की छाती चीरने वाली तस्वीर घर में कभी नहीं लगानी चाहिए.
- शास्त्रों के अनुसार घर में हनुमान जी की ऐसी तस्वीर लगाएं जिसमें वे स्थिर अवस्था में हो.
- मान्यता है कि पवनपुत्र हनुमान की हवा में उड़ती हुई या पर्वत को उठाए हुए तस्वीर को घर में लगाने से बचना चाहिए.
- ऐसा भी माना जाता है कि भगवान श्री राम और लक्ष्मण जी को कंधे पर बैठाए वाली तस्वीर को भी घर में लगाने से परहेज करना चाहिए.
- घर में लंका दहन से जुड़ी हनुमान जी की तस्वीर को घर में लगाना शुभ नहीं माना जाता है. इससे घर की सुख-समृद्धि पर बुरा असर पड़ता है.
ये भी पढ़ेंः Sakat Chauth 2022: माघ माह में कब है सकट चौथ का व्रत, जानें तिथि, शुभ मुहूर्त और चंद्रोदय समय
घर में लगाएं ऐसी तस्वीरें
- वास्तु के अनुसार घर में हनुमान जी की पीले वस्त्र दारण की हुई तस्वीर लगा सकते हैं. कहते हैं कि पीला सिंदूर हनुमान जी को अति प्रिय है और इससे सकारात्मक माहौल भी बना रहता है.
- बैठी हुई मुद्रा वाले हनुमान जी की तस्वीर लगाना भी शुभ माना जाता है.
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.