वास्तु शास्त्र में कई पौधों के बारे में बताया गया है , जो घर को सकारात्मकता प्रदान करते हैं. घर में पेड़-पौधे लगाने से सकारात्मक ऊर्जा का विकास होता है और घर में सुख-शांति और समृद्धि आती है. वास्तु जानकारों का मानना है कि घर या दफ्तर में पेड़-पौधों से भाग्य अच्छा होता है. वास्तु के अनुसार बांस के पौधे को बेहद चमत्कारी माना गया है. किस्मत को बदलने व चमकाने के लिए भी घर या ऑफिस में बांस का पौधा लगाने की सलाह दी जाती है. लेकिन अगर बांस के पौधे को सही दिशा में न लगाया जाए, तो ये आर्थिक स्थिति को प्रभावित करता है. आइए जानते हैं बांस के पौधे से जुड़े ये खास टिप्स.
बांस का पौधा लगाते समय रखें ध्यान
- वास्तु जानकारों का कहना है कि बांस का पौधा कभी भी ऐसी जगह पर न रखें जहां धूप आती हो. धूप में ये पौधा खराब हो जाता है. और इसका आर्थिक स्थिति पर बुरा प्रभाव पड़ता है.
- बांस का पौधा पूर्व दिशा में लगाना शुभ माना जाता है. इस दिशा में लगाने से घर में सुख-शांति बनी रहती है और घर के लोगों की आर्थिक स्थिति अच्छी होती है.
- वास्तु जानकारों का कहना है कि 2 से 3 फीट तक की ऊंचाई तक बढ़ने वाले पौधे शुभ माने जाते हैं. ऑफिस में बांस का पौधा लगाने से नकारात्मकता दूर हो जाती है. वहीं, बांस के पौधे का पानी सप्ताह में एक बार अवश्य बदलें. इससे आर्थि स्थिति मजबूत होती है.
- मान्यता है कि बांस का पौधा लगाने से व्यक्ति स्वस्थ रहता है और बीमारियां दूर होती हैं. वहीं, इस पौधे को बैडरूम में भी रखा जा सकता है. ऐसा करने से दांपत्य जीवन में मधुरता आती है.
- वास्तु शास्त्र के अनुसार बांस के पौधे को कांच के गमले या बाउल में पानी डालकर लाल रंग के रिबन से बांध कर रखें. करियर में सफलता पाने के लिए अपने स्टडी रूप में 4 बांस के पौधे लगाने की सालह दी जाती है.
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.
होलिका दहन पर इन उपायों को करने से दूर होंगी कुंडली के ग्रह दोष, सुख-समृद्धि और खुशहाली का होगा वास
बुधवार के दिन भूलकर भी न करें ये काम, धन-धान्य की हो जाती है है कमी, जानें कारण