कहते हैं वास्तु का नकारात्मक और सकारात्मक असर ज़रुर पड़ता है. अगर प्रभाव सकारात्मक है तो फिक्र की कोई बात नहीं लेकिन अगर घर के वास्तु के कारण कुछ न कुछ समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है तो यह चिंता का प्रश्न है. ऐसे में ज़रुरी है इस बात पर ध्यान देना कि कहीं कुछ ऐसा तो नहीं जो वास्तु नियमों के अनुरूप ना हो और वास्तु दोष का कारण बन रहा हो.
अगर पति पत्नी के बीच मनमुटाव है, या किन्हीं कारणों के चलते दोनों में अक्सर अनबन होने लगी है तो इसका कारण बेडरूम का वास्तु शास्त्र माना जाता है. ऐसे में बेडरूम के वास्तु से जुड़ी कुछ बातें हम आपको बताने जा रहे हैं.
शयनकक्ष के लिए वास्तु टिप्स
शयनकक्ष में न रखें ये चीज़ें
वास्तु शास्त्र में बताया गया है कि बेडरूम में कुछ चीज़ों को भूलकर भी नहीं रखना चाहिए. झाड़ू, कड़ाही, चिमटा, कनस्तर, तवा या अन्य कोई धारदार वस्तुएं बेडरूम में नहीं रखनी चाहिए. अन्यथा इसे अशुभ संकेत माना जाता है. और उस कमरे में रहने वाले दंपत्ति के जीवन में तमाम तरह की परेशानियां आती हैं.
बेडरूम में न रखें ऐसा शोपीस
अक्सर अपने कमरे को सुंदर बनाने या उसकी सजावट में हम ऐसी चीज़ों को घर ले आते हैं जो वास्तु के नज़रिए से बिल्कुल भी उचित नहीं होता. कहा जाता है कि किसी भी तरह का नुकीला शोपीस अपने बेडरूम में नहीं लगाना चाहिए और ना ही कांटेदार कोई भी इंडोर प्लांट लगाएं. इससे पति पत्नी के बीच मनमुटाव बना रहता है.
खराब इलेक्ट्रॉनिक सामान को तुरंत कराएं ठीक
कभी भी बेडरूम में खराब या बंद पड़े इलेक्ट्रॉनिक आइटम नहीं रखने चाहिए. अगर पंखा, एसी या कूलर कभी खराब हो भी जाए को उसे जल्द से जल्द ठीक करवाना चाहिए. क्योंकि वास्तु में कोई भी खराब या टूटी हुई चीज़ नकारात्मकता का प्रतीक मानी जाती है. और घर में नकारात्मकता लाने की हमेशा कोशिश करनी चाहिए.
बेडरूम में ना रखें ताजमहल का शोपीस
ताजमहल को लोग प्यार की निशानी मानते हैं. इसीलिए अक्सर लोग बेडरूम में ताजमहल की तस्वीर या शोपीस को सजावट के तौर पर रखते हैं. लेकिन ऐसा नहीं करना चाहिए. क्योंकि इसे अशुभ माना जाता है. कहते हैं ऐसा करने से दांपत्य जीवन में दूरियां आ जाती हैं. और पति पत्नी के बीच प्यार की बजाय अक्सर झगड़े होते रहते हैं. जिससे मानसिक तनाव भी बढ़ता हैं.