Vastu Tips For Bedroom: घर में कई ऐसी चीजें हम लोग जाने-अनजाने कर देते हैं जो वास्तु दोष (Vastu Dosh) को जन्म देती है. वास्तु शास्त्र (Vastu Shastra) के कई नियमों से आज भी हम अनजान है. यही कारण है कि डेली लाइफ में कई गलतियां ऐसी कर देते हैं जिसका सीधा असर हमारी जिंदगी पर पड़ता है. घर से लेकर बाहर तक वास्तु का असर देखने को मिलता है. इसलिए वास्तु के नियमों (Vastu Rules) का ध्यान रखना बेहद जरूरी है. 


घर में वास्तु दोष (Vastu Dosh) होने से परिवार के सदस्यों की आर्थिक समृद्धि, सफलता और तरक्की रूक जाती है. लेकिन अगर घर में छोटी-छोटी बातों का ध्यान रखा जाए, तो इन वास्तु दोषों को दूर  किया जा सकता है. आइए जानते हैं इन गलतियों के बारे में.  


Gupt Navratri 2022: गुप्त नवरात्रि में सर्वदुख निवारण के लिए करें ये कार्य, 10 महाविद्याओं का मिलेगा आशीर्वाद


वास्तु के नियमों के अनुसार भूलकर भी न करें ये गलती (Do Not Do These Mistakes According Vastu Rules)


- वास्तु शास्त्र में बिस्तर पर बैठकर भोजन करने की मनाही होती है. अकसर देखा गया है कि  लोग अपने बैडरूम में बैड पर बैठकर ही भोजन करते हैं. लेकिन इससे सेहत संबंधित परेशानियां पीछा पकड़ लेती हैं. वहीं, वास्तु के अनुसार बिस्तर पर बैठकर भोजन करने से आर्थिक तंगी का सामना करना पड़ता है. इसके अलावा किसी भी कार्य में सफलता पाने के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ती है.  


- वहीं, वास्तु जानकारों का कहना है कि रात के समय किचन में जूठे बर्तन छोड़ने से धन हानि होती है. मान्यता है कि किचन में पड़ें जूठे बर्तनों को सोने से पहले साफ कर लें. इससे घर में नकारात्मक ऊर्जा का वास नहीं होता.  


Ganesha Jayanti Rules: गणेश जयंती पर जानें बप्पा की पूजा के ये जरूरी नियम, जानें गणपति की किस मूर्ति पूजा से मिलेगा क्या फल


 


- वास्तु के अनुसार रात को बाथरूम में बाल्टी की पानी भरकर रखें. ऐसा करने से घर में नकारात्मक ऊर्जा वास नहीं करती. वहीं, पानी से भरी बाल्टी को अगर किचन में रख दिया जाए, तो आर्थिक स्थिति अच्छी रहती है.  


- वास्तु नियमों के अनुसार सूर्यास्त के बाद किसी को भी दान के रूप में दही, दूध और नमक नहीं दें. ऐसा करने से घर में दरिद्रता आती है. और आर्थिक तंगी का सामना करना पड़ता है.  


- घर के ईशान कोण में अगर मंदिर बनाया जाए, तो शुभ होता है. साथ ही, ईशान कोण में एक कलश में जल भककर रखने से जीवन में खुशियां आती हैं. 


Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.