Vastu Tips: बिजनेस में सफलता पाने के लिए रखना चाहिए इस बात का ध्यान, इस दिशा का रखें खास ख्याल
Vastu Tips For Business: वास्तु शास्त्र (Vastu Shastra) के अनुसार हर दिशा का संबंध किसी न किसी ऊर्जा से माना जाता है. कहतें हैं कि हर दिशा में हमारी सफलता का राज छिपा है. आइए जानें कुछ विशेष बातें.
Business Vastu Tips: वास्तु शास्त्र (Vastu Shastra) के अनुसार हर दिशा का संबंध किसी न किसी ऊर्जा से माना जाता है. कहतें हैं कि हर दिशा में हमारी सफलता का राज छिपा है. बस हमें सही काम के लिए सही दिशा के बारे में जानकारी होना जरूरी है. कई बार तमाम प्रयासों के बाद ही बिजनेस या कारोबार में सफलता नहीं मिलती, समस्याएं आ रही हैं या फिर घाटा हो रहा है, तो आपको एक बार अपने कार्य स्थल पर वास्तु दोष को लेकर विचार करना चाहिए. कई बार कार्य स्थल पर मौजूद वास्तु दोष (Vastu Dosh In business) कारोबार में अड़चने पैदा करते हैं, जिसके कारण अक्सर हम समझ नहीं पाते.
कहते हैं कार्य स्थल के वास्तु दोष न सिर्फ वहां के मुखिया बल्कि वहां काम करने वाले लोगों पर भी बुरा प्रभाव पड़ता है. बहुत मेहनत और धन खर्च करने के बाद भी अगर आपको बिजनेस में सफलता नहीं मिलती तो वास्तु के अनुसार इन उपायों को अपनाकर देख सकते हैं. आइए देखते हैं कार्य स्थल से संबंधित कुछ वास्तु उपायों के बारे में.
1.वास्तु के अनुसार दुकान या ऑफिस में काम करते समय अपने मुंह को उत्तर दिशा की ओर करके बैठना चाहिए. इससे काम में हमेशा सफलता मिलती है और व्यक्ति तरक्की करता है. बिजनेस में बढ़ोतरी होती है. इतना ही नहीं, पढ़ने वाले विद्यार्थियों का मुंह अगर पूर्व दिशा की ओर हो तो अच्छा माना जाता है. वहीं, उत्तर-पूर्व दिशा की ओर मुंह करके भी पढ़ाई कर सकते हैं.
2. व्यापार और कारोबार में बढ़ोतरी के लिए काम की टेबल पर स्फटिक, श्रीयंत्र, क्रिस्टल बॉल, स्फटिक कच्छुआ श्रीयंत्र आदि रखने से लाभ होता है. इसलिए इनमें से किसी भी चीज को दिशा के हिसाब से कार्य स्थल पर रखें.
3. कहते हैं कार्यस्थल पर काले रंग का शीशा लगवाने से उस स्थान पर वास्तु दोष उत्तपन्न होता है, जिससे कारोबार में कमी आती है.
4. बिजनेस या कारोबार में धन आदि का लाभ न होने पर कार्यस्थल पर पांचजन्य शंख को पूजा कर काम करने की जगह पर रखें और नित्य उसकी पूजा करनी चाहिए.
5. कार्यस्थल की दीवारों पर हमेशा हल्के रंग, सफेद और क्रीम आदि रंग की पुताई करवाएं.
6. कार्यस्थल पर दरवाजे लगवाते समय ध्यान रखें कि दरवाजे अंदर की तरफ ही खुलें.
Vastu Tips: घर में मौजदू ये वास्तु दोष रिश्तों में लाते हैं खटास, भूलकर भी न करें नजरअंदाज