Vastu Tips: अकसर लोग घर में किसी भी खाली दीवार पर कैलेंडर टांग देते हैं. या पुराने कैलेंडर को दीवारों पर लगा ही रहने देते हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि घर में कैलेंडर लगाने के लिए भी वास्तु नियमों (Vastu Rules For Calander) को ध्यान में रखना चाहिए. जी हां, वास्तु के अनुसार घर में पुराना कैलेंडर टांगना या फिर किसी भी दीवार पर कैलेंडर लगाना गलत है. ऐसा करने से घर के सदस्यों की प्रगति में रुकावटें आती हैं. वहीं, नए कैलेंडर को निर्धारित दिशा में लगाने से घर में सुख-समृद्धि का वास होता है. आइए जानते हैं घर में कैलेंडर लगाने के कुछ नियमों के बारे में.
कहते हैं कि पुराने कैलेंडर को घर में नहीं रखना चाहिए. ऐसा करने से जहां परिवार के सदस्यों की प्रगति रुकती है. वहीं, कहते हैं कि मन बीते समय में ही अटका रह जाता है. इसलिए समय के साथ कैलेंडर को भी दीवारों से बदल देना चाहिए.
पूर्व दिशा में लगाएं कैलेंडर
वास्तु जानकारों का मानना है कि घर में कैलेंडर को किसी भी दिशा में लगाने से अच्छा है इसे पूर्व दिशा में लगाया जाए. ऐसा करने से घर के सदस्यों को तरक्की मिलती है. क्योंकि पूर्व दिशा के स्वामी सूर्य देव हैं. इसके अलावा पूर्व दिशा में लाल या गुलाबी रंग के कागज पर सूर्य देव की तस्वीर लगाना शुभ माना जाता है.
पश्चिम दिशा में लगाने से करियर को मिलेगी गति
वास्तु के मुताबिक पश्चिम दिशा में कैलेंडर लगाने से परिवार के सभी सदस्यों के कार्यों को गति मिलती है. पश्चिम दिशा को बहाव की दिशा माना जाता है इसलिए इस दिशा में कैलेंडर लगाने का अपना अलग महत्व है. इससे कार्य क्षमता में बढ़ोतरी होती है. कहते हैं कि पश्चिम दिशा का जो कोना उत्तर की तरफ हो उधर कैलेंडर लगाना शुभ होता है.
उत्तर दिशा में लगाएं कैलेंडर
वास्तु के अनुसार उत्तर दिशा कुबेर देवता की दिशा मानी जाती है. अतः इस दिशा में कैलेंडर लगाने से धन लाभ होता है. बता दें कि उत्तर दिशा में कैलेंडर के साथ आप हरियाली, झरने, बहती नदी, या फिर शुभ विवाह की तस्वीरें आदि भी लगा सकते हैं.
दक्षिण दिशा में न लगाएं कैलेंडर
वास्तु एक्पर्स्ट के अनुसार दक्षिण दिशा को ठहराव की दिशा मानी गई है. इसके साथ ही कैलेंडर समय का सूचक माना गया है. ऐसा माना जाता है कि दुकान में दक्षिण दिशा में कैलेंडर लागने से वहां रहने वाले या काम करने वाले लोगों की तरक्की में कई तरह की बाधाएं उत्पन्न होने लगती हैं. साथ ही, घर के मुखिया की सेहत पर भी बुरा और नकारात्मक प्रभाव पड़ता है.
कैलेंडर में न हो ये तस्वीरें
वास्तु शास्त्र के मुताबिक कैलेंडर में हिंसक जानवर और दुखी चेहरों की तस्वीरें घर में नकारात्मक ऊर्जा पैदा करती हैं. इसलिए घर में इस तरह के कैलेंडर लगाने से बचें.
मुख्य द्वार के सामने न लगाएं
कहते हैं कि घर के मुख्य द्वार पर कैलेंडर लगाना शुभ नहीं होता. इससे दरवाजे से गुजरने वाली ऊर्जा प्रभावित होती है.
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.
Sakat Chauth 2022: सकट चौथ का व्रत कब है? जानें सकट चौथ को और किन नामों से जाना जाता है
राहु मेष राशि में करेगा प्रवेश, 4 राशि वालों पर रहेगी इसकी शुभ दृष्टि, हर क्षेत्र में सफलता के योग