Vastu Tips For Car: घर का ही नहीं गाड़ी का वास्तु भी सही होना जरूरी है, इन चीजों को रखने से नहीं होगा अशुभ
Vastu Tip For Car: वास्तु शास्त्र सिर्फ घर या ऑफिस का ही वास्तु नहीं बताता, बल्कि गाड़ी का वास्तु भी बताता है.
Vastu Tip For Car: वास्तु शास्त्र (Vastu Shastra) सिर्फ घर या ऑफिस का ही वास्तु नहीं बताता, बल्कि गाड़ी का वास्तु भी बताता है. वास्तु के अनुसार अगर कार का वास्तु (Car Vastu) अच्छा हो, तो वह सकारात्मक ऊर्जा का संचार करता है. वहीं, गाड़ी में गलत वास्तु नकारात्मकता का कारण बनता है. अगर गाड़ी के वास्तु को नजरअंदाज किया जाए, तो बार-बार गाड़ी का खराब होना या किसी दुर्घटना का सामना करना पड़ता है. कई बार इस तरह की समस्याएं जान पर भारी पड़ जाती हैं. वास्तु शास्त्र में कार को लेकर बहुत अहम बातें बताई गई हैं, जिनका पालन करके व्यक्ति नकारात्मकता से बच सकता है.
गाड़ी में न रखें ये चीजें
वास्तुकारों का मानना है कि एक्सीडेंट या अशुभ घटनाओं से बचने के लिए गाड़ी में टूटी-फूटी या खराब चीजें भूलकर भी न रखें. गाड़ी की समय-समय पर साफ-सफाई करते रहें. गाड़ी की खिड़की, कार्पेट और सीट को हमेशा साफ रखें. ये चीजें व्यक्ति के दिमाग को अशांत करती हैं और सही निर्णय नहीं ले पाती.
इन उपायों से नहीं आएगा संकट
अशुभ घटनाओं और अन्य परेशानियों से बचने के लिए लोग शुभ मुहूर्त और अच्छा दिन देखकर ही गाड़ी खरीदते हैं. उसकी पूजा करते हैं, मंदिर ले जाते हैं ताकि इन सब चीजों से बचा जा सके. लेकिन गाड़ी में कुछ शुभ चीजें रखना भी जरूरी होता है. कहते हैं गाड़ी नें भगवान की मूर्ति या फोटो अश्य लगाएं.
- गाड़ी के डैशबोर्ड पर कई लोग भगवान की छोटी मूर्ति रख लेते हैं. लेकिन वास्तुशास्त्र के अनुसार गाड़ी पर गणेश जी की मूर्ति रखना सबसे उत्तम माना जाता है. ऐसा करने से विघ्नहर्ता आपकी सारे संकटों से रक्षा करेंगे.
- इसके अलावा, वास्तु के अनुसार कार की सीट के नीचे कागज बिछाएं और उस पर सेंधा नमक और बेंकिग सोडा मिलाकर रखें. ऐसा करने से गाड़ी की नकारात्मकता दूर होती है. लेकिन इस बात का ध्यान रखें कि इसे जल्दी-जल्दी बदलते रहें.
- गाड़ी में काले रंग का छोटा कछुआ रखना भी लाभकारी माना जाता है. ये गाड़ी में से नकारात्मकता दूर करके सकारात्मकता लाता है.
- कहते हैं कि गाड़ी में नेचुरल स्टोन या क्रिस्टल रखने से पृथ्वी तत्व मजबूत होता है. इससे कार हमेशा सुरक्षित रहती है.
- गाड़ी में अच्छा म्युजिक बजाना, एसेंशियल ऑयल रखने से गाड़ी का वातावरण खुशनुमा होता है.
- वास्तु के अनुसार गाड़ी में हमेशा पानी की बोतल रखनी चाहिए. यह मन को मजबूत बनाने का काम करता है और इससे व्यक्ति सही निर्णय लेता है.
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.
Maa Lakshmi: मां लक्ष्मी को क्यों समर्पित है शुक्रवार का दिन? जानें इससे जुड़ी पौराणिक कथा
Vastu Tips: छोटी-छोटी बातों में ही छिपा है सुख-समृद्धि का राज, घर में इन बातों का रखें ध्यान