Vastu Tips For Curtain: घर को सजाना-संवारना तो हर किसी को पसंद होता है. इसके लिए घर में नई-नई चीजें लगाते हैं. घर को पेंट करवाते हैं और साथ ही मैचिंग पर्दे लगवाते हैं. ताकि घर आकर्षक लग सके. लेकिन घर सुंदर लगने के साथ-साथ अगर वास्तु दोष (Vastu Dosh) मुक्त भी रहे तो अच्छा होता है. इसके लिए घर में सामान रखते समय सही जगह, सही दिशा और सही रंग का होना ही जरूरी है.
घर में पर्दों के लिए कई वास्तु नियम (Vastu Niyam) है. अगर उनका ध्यान रखा जाए, घर में सकारात्मक ऊर्जा (Positive Energy) का विकास होता है और परिवार के सदस्यों की सभी समस्याएं दूर होती हैं. वास्तु शास्त्र (Vastu Shastra) से पर्दे लगाना शुभ माना जाता है.
पर्दा लगाने के लिए वास्तु नियम
जानकारों का कहना है कि घर में पर्दे लगाते समय दिशा और रंग का ध्यान रखना चाहिए. घरों में अगर झगड़े और कलह चल रही है या फिर घर के लोगों का आपस में मनमुटाव चल रहा है, तो ऐसे में घर की दक्षिण दिशा में लाल रंग के पर्दे लगाने से फर्क दिखेगा. इससे परिवार के लोगों में प्रेम बढ़ता है और घर में शांति बनी रहती है.
यहां पर्दे लगाने से मिलती है हर कार्य में सफलता
कई बार मेहनत के बावजूद मेहनत के अनुसार फल नहीं मिल पाता. मेहनत के बाद भी व्यक्ति के हाथ में असफलता ही हाथ लगती है. ऐसे में वास्तु के अनुसार घर की पश्चिन दिशा में सफेद रंग के पर्दे लगाने से आपको जीवन की सभी परेशानियों से राहत मिलेगी.
पैसों की तंगी के लिए करें यहां लगाएं पर्दे
कर्ज और पैसों की परेशानी से जूझ रहे लोगों को घर की उत्तर दिशा में नीले रंग के पर्दे लगाने चाहिए. ऐसा करने से कुछ ही दिनों में इसका असर दिखने लगता है. वहीं नौकरी की तलाश कर रहे लोगों को घर की पूर्वी दिशा में हरे रंग के पर्दे लगाने चाहिए. बिजनेस आदि में लाभ के लिए भी यही उपाय उत्तम हैं. इन सारे उपायों के करने से जीवन की सभी समस्याएं हल होंगी. और जीवन में सकारात्मकता आएगी.
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.