वास्तु शास्त्र में कई नियमों और उपायों के बारे में बताया गया है. सूर्योदय और सूर्यास्त को लेकर वास्तु में अलग-अलग नियमों के बारे में बताया गया है. वास्तु शास्त्र के अनुसार सूर्यास्त के समय कुछ काम नहीं करने की सलाह दी जाती है. ऐसा करने से घर में नकारात्मकता आती है. अगर भूलकर भी शाम के समय इन कामों को कर लिया जाए तो ये धन हानि, बीमारियों जैसी मुसीबतों का कारण बनते हैं. आइए जानें शाम के समय क्या नहीं करना चाहिए. 


सूर्यास्त के बाद न करें ये चीजें


- ऐसा माना जाता है कि शाम के समय और उसके बाद नकारात्मक शक्तियां सक्रिय हो जाती हैं. इसलिए इस दौरान कुछ कामों को करने से परहेज करना चाहिए. सूर्यास्त के समय देवी-देवताओं की अराधना करनी चाहिए. इससे नकारात्मक शक्तियों का असर नहीं पड़ता. 


- वास्तु के अनुसार शाम के समय घर का मुख्य दरवाजा बंद न रखें. ऐसा माना जाता है कि इस समय ही मां लक्ष्मी घर में प्रवेश करती हैं. इसलिए इस समय दरवाजे बंद रखने से मां का आगमन नहीं होता और घर में गरीबी आती है. 


- शाम के समय तुलसी जी को छुने से वे नाराज हो जाती हैं. इसलिए शाम के समय भूलकर भी तुलसी को हाथ न लगाएं. तुलसी मां को लक्ष्मी जी का रूप माना गया है.


- सूर्यास्त के समय किसी भी व्यक्ति को लहसुन-प्याज, नमक, खट्टी चीजें, सुई आदि नहीं दें और न ही किसी से ये चीजें लें. 


- इस बात का भी ध्यान रखें कि शाम के समय किसी भिखारी को घर से खाली हाथ न लौटाएं. सामर्थ्‍यनुसार उसे कुछ न कुछ दान दें. 


- वास्तु जानकारों का कहना है कि शाम के समय पैसों का लेन-देन भी न करें. इस समय किसी को उधार देने से भी बचें. ऐसा माना जाता है कि इस समय उधार दिए गए पैसे वापस नहीं मिलते. 


- सूर्यास्त के समय न तो घर के किसी सदस्य को सोना चाहिए और न ही झगड़ा करें. ऐसा माना जाता है कि शाम के समय लक्ष्‍मी जी का आगमन होता है. इस समय झगड़ा करने से लक्ष्मी जी की बजाय अलक्ष्मी का आगमन होता है. इससे घर में दरिद्रता आती है और व्यक्ति की आर्थिक स्थिति खराब होने लगती है. 


Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.


चैत्र अमावस्या है इस बार बेहद खास, बन रहे हैं कई दुर्लभ योग, नोट करें शुभ मुहूर्त और पूजन विधि
सुबह किए गए इस एक छोटे से काम से प्रसन्न हो जाते हैं शनि देव, शनि महादशा भी हो जाती है दूर