Vastu Tips for Family : परिवार में हो रहे कलह-कलेश और अनबन को दूर करना है आसान, अपना लें वास्तु के ये सरल उपाय
Vastu Tips For Family Disputes: घर में झगड़े होना, कलह-कलेश रहना आम बात है. छोटी-छोटी बातों पर वाद-विवाद होना, आपस में मतभेद रहना आम है, लेकिन उन्हें समय रहते ही निपटा लेना जरूरी है.
Vastu Tips For Family Disputes: घर में झगड़े होना, कलह-कलेश रहना आम बात है. छोटी-छोटी बातों पर वाद-विवाद होना, आपस में मतभेद रहना आम है, लेकिन उन्हें समय रहते ही निपटा लेना जरूरी है. अन्यथा ये छोटे-छोटे विवाद बड़ी विवादों में बदल जाते हैं. घर के ये झगड़े मानसिक स्वास्थ्य पर बुरा प्रभाव डालते हैं. इन झगड़ों के पीछे कई कारण हो सकते हैं. उन्हीं में एक घर में वास्तु दोष का होना है, जिस कारण घर में परिवार के सदस्यों के बीच आपसी मतभेद रहता है
वास्तु शास्त्र के अनुसार घर में हो रहे इन झगड़ों का कारण वास्तु दोष भी हो सकता है. ऐसे में इन्हें खत्म करने के लिए वास्तु टिप्स अपना सकते हैं. ये वास्तु टिप्स पारिवारिक जीवन में किसी भी परेशानी से बचने में आपकी मदद करेंगे. आइए जानते हैं इनके बारे में.
घर के हर कमरे में रखें सेंधा नमक
वास्तु शास्त्र के अनुसार नमक घर से नकारात्मकता दूर करने में सहायक है. कमरे के एक कोने में सेंधा नमक का एक टुकड़ा रखने से ही आपकी फर्क दिखाई देगा. घर के इस कमरे में सेंधा नमक रखकर एक महीने के लिए छोड़ दें. इस उपाय से परिवार में शांति आएगी और घर में सदस्यों के बीच झगड़े कम होंगे.
घर की सफाई ठीक से करें
घर में हो रहे कलह से निपटने के लिए घर के हर कोने की साफ-सफाई ठीक से करना जरूरी है. घर हमेशा साफ-सुथरा होना चाहिए. घर के किसी भी कोने में गंदगी, अव्यवस्था आपके परिवारिक जीवन को नकारात्मक रूप से प्रभावित कर सकती है. और यही तनाव का कारण बन सकते हैं. इसलिए जितना हो सके, घर को साफ-सुथरा रखें.
घर में ज्यादा दर्पण लगाएं
वास्तु एक्सपर्ट्स का मानना है कि अच्छी एनर्जी के लिए घर में ज्यादा से शीशे लगाने चाहिए. इससे घर जहां देखने में सुंदर लगता है. वहीं, घर को सकारात्मक ऊर्जा का आगमन होता है. ऐसा करने से सभी को लाभ होगा और घर में झगड़े कम होंगे. लेकिन एक बात का ध्यान रखना जरूरी है कि इन्हें सही दिशा और सही जगह पर रखा जाना जरूरी है.
घर में छोटा फाउंटेन रखें
घर में अगर कोई छोटा-सा बगीचा है तो आप उस एरिया में एकक छोटा फाउंटेन रख सकते है. वास्तु शास्त्र के अनुसार घर के अंदर बहता हुआ पानी सकारात्मक ऊर्जा लाता है. फाउंटेन का हमेशा चलते रहना ही जरूरी है, बंद या रुका हुआ फाउंटेन घर में नकारात्मक ऊर्जा लाता है.
भगवान बुद्ध की मूर्ति रखें
घर में सुख-शांति बनाए रखने के लिए घर में भगवान बुद्ध की एक मूर्ति रखनी चाहिए. भगवान बुद्ध शांति और सद्भाव का प्रतिनिधित्व करते हैं. भगवान बुद्ध की मूर्ति को बालकनी या अपने घर के अंदर, लिविंग एरिया में भी लगा सकते हैं. बस, इस बात का ध्यान रखें कि भगवान बुद्ध की मूर्ति को सही दिशा में स्थापित किया है. बता दें कि भगवान बुद्ध की मूर्ति घर में काफी सकारात्मकता और शांति लाएगी.
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.
Paush 2021: मार्गशीर्ष पूर्णिमा के बाद शुरू होगा पौष का माह, जानें इस महीने के व्रत और त्योहार