Vastu Tips For Ganesh Idol: घर में इन जगहों पर गणेश जी की मूर्ति रखने से हो सकता है आर्थिक नुकसान, जानें
Vastu Tips For Ganesh Idol: हिंदू धर्म में किसी भी शुभ कार्य और मांगलिक कार्यों से पहले भगवान गणेश की पूजा की जाती है. किसी भी पूजा की शुरुआत भगवान गणेश की पूजा के साथ ही होती है.
![Vastu Tips For Ganesh Idol: घर में इन जगहों पर गणेश जी की मूर्ति रखने से हो सकता है आर्थिक नुकसान, जानें vastu tips for ganesh idol know on these places do not put ganpati idol in home Vastu Tips For Ganesh Idol: घर में इन जगहों पर गणेश जी की मूर्ति रखने से हो सकता है आर्थिक नुकसान, जानें](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/10/22/dac20a7899b8d7bfac4e82f86723c386_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Vastu Tips For Ganesh Idol: हिंदू धर्म में किसी भी शुभ कार्य और मांगलिक कार्यों से पहले भगवान गणेश की पूजा की जाती है. किसी भी पूजा की शुरुआत भगवान गणेश की पूजा के साथ ही होती है. ऐसा माना जाता है कि जो व्यक्ति सच्चे मन और श्रद्धापूर्वक भगवान गणेश की उपासना करता है उसके सभी संकट दूर हो जाते हैं. गणपति प्रसन्न होकर सभी मनोकामनाएं पूर्ण करते हैं. घर में सुख,शांति और समृद्धि का आगमन होता है.
इतना ही नहीं, कहते हैं कि भगवान गणेश की पूजा के समय कुछ बातों का खास ख्याल रखने की जरूरत होती है. अगर गणपति की पूजा में कोई भूल-चूक भी हो जाए, तो व्यक्ति के लिए अशुभ होता है. इतना ही नहीं, गणेश जी की मूर्ति खरीदते और स्थापित करते समय भी विशेष सावधानी बरतने की जरूरत है. आइए जानते हैं घर में गणेश जी की मूर्ति स्थापित करते समय किन बातों का ध्यान रखना चाहिए.
गणेश जी की मूर्ति रखते समय रखें इन बातों का ध्यान
- मान्यता है कि घर में भगवान गणेश की मूर्ति तभी स्थापित करें, जब नियमित रूप से उसकी पूजा और प्रार्थना कर सकते हैं. अगर आप ऐसा करने में सक्षम नहीं हैं, तो घर में भूलकर भी गणेश जी की मूर्ति स्थापित न करें.
- इस बात का भी खास ख्याल रखें कि भगवान गणेश की मूर्ति 18 सेंटीमीटर से अधिक ऊंची न हो. धार्मिक ग्रंथों में कहा गया है कि घर पर इस आकार से बड़ी मर्ति नहीं स्थापित करनी चाहिए.
- एक बात का ध्यान और रखें कि दाईं तरफ सूंढ़ वाली मूर्ति भूलकर भी न खरीदें, क्योंकि भगवान गणेश के इस रूप की पूजा के विशेष नियम और निष्ठा हैं, इसका निर्वहन आसान नहीं होता.
- घर में गणेश जी की मूर्ति स्थापित करते समय इस बात का ध्यान रखें कि उनका मुख मेन गेट की तरफ हो.
- लिविंग रूम में भूलकर भी गणेश जी की मूर्ति स्थापित न करें.
- घर में सीढ़ी के नीचे के स्थान पर भूलकर भी पूजा स्थल न बनाएं. और न ही गणेश जी की मूर्ति स्थापित करें.
- मान्यता है कि मां लक्ष्मी को गणेश जी के दाहिनी ओर रखें. मां लक्ष्मी आदिशक्ति है जो कि भगवान गणेश की मां हैं. इसलिए भूलकर भी बाईं ओर लक्ष्मी जी की मूर्ति स्थापित न करें.
Astrology: 'लौंग' के ये चमत्कारी उपाय, आपकी सोई किस्मत को जगा सकते हैं
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)