Vastu Tips for Marriage Life: कहते हैं कि पति-पत्नी का रिश्ता सबसे खूबसूरत होता है. क्योंकि जोड़ियां स्वर्ग में बनती हैं. शादीशुदा जीवन में प्यार, भरोसा और मधुरता बनी रहे तो जीवन खुशियों से भर जाता है. पति-पत्नी जब शादी के पवित्र बंधन में बंधते हैं तो इन्हीं आशाओं और उम्मीदों के साथ अपने रिश्ते की शुरुआत करते हैं. लेकिन कभी-कभी छोटी-मोटी नोंकझोंक और बहस के कारण रिश्ते में परेशानियां आ जाती है. वैवाहिक जीवन में चल रही परेशानियों का एक कारण वास्तु दोष भी हो सकता है.


वास्तु शास्त्र में दिशाओं के आधार पर वातारण में मौजूद नकारात्मक ऊर्जा के प्रभाव को दूर कर सकारात्मक ऊर्जा के संचार को बढ़ाने के बारे में बताया गया है, जिससे कि इसका व्यक्ति के जीवन पर प्रतिकूल प्रभाव पड़े और घर पर चल रही तमाम तरह की परेशानियों का अंत हो. यदि आपके वैवाहिक जीवन में भी किसी कारण परेशानी चल रही है तो आप वास्तु शास्त्र की मदद से रिश्ते को पहले की तरह खूबसूरत बना सकते हैं. इसके लिए जानते हैं वास्तु शास्त्र से जुड़ी महत्वपूर्ण बातें.


इन वास्तु टिप्स से वैवाहिक जीवन बनेगा सुखमय



  • शादीशुदा लोग अपने बेडरूम के लिए हल्का हरा, गुलाबी, सफेद, नीले, पीले जैसे रंगों का चुनाव करें. इन रंगों से कमरे में पॉजिटिविटी आएगी.

  • पति-पत्नी को एक ही बेड पर सोना चाहिए. इस बात का ध्यान रखें कि डबल बेड में दो गद्दे या मैटरेट को जोड़कर न रखा गया हो. बल्कि डबल बेड के लिए एक ही मैटरेस होना चाहिए.

  • शादीशुदा लोगों को अपने कमरे में जोड़े में पक्षियों की तस्वीर रखनी चाहिए. जैसे कि जोड़ा कबूतर, खरगोश आदि. इसके अलावा आप कमरे में राधा-कृष्ण की तस्वीर भी लगा सकते हैं.

  • कपल बेडरूम में कभी भी हिंसात्मक तरह की पेंटिग और मृत पितरों की तस्वीर न लगाएं. इसका नकारात्मक प्रभाव पति-पत्नी के रिश्ते पर पड़ता है.

  • शादीशुदा जोड़ा अपने मास्टर बेडरूम में सुंगधित फूल जैसे गुलाब, चमेली और रजनीगंधा रख सकते हैं. लेकिन इस बात का ध्यान रखें कि फूलों के मुरझाने या बासी हो जाने पर इन्हें तुरंत हटा दें.

  • पत्नी को हमेशा पति के बाईं ओर सोना चाहिए. इससे रिश्ते में प्यार बढ़ता है.

  • रात में सोते समय आपका सिर दक्षिण दिशा में और पैर उत्तर दिशा की ओर होना चाहिए.

  • अगर बेडरूम में बहुत बड़े आकार का शीशा लगा हुआ है तो इसे तुंरत हटा दें. वहीं अगर बेड के ठीक सामने दर्पण है तो इसे रात के समय किसी कपड़े से ढ़ककर रखें.

  • बेडरूम में अत्यधिक इलेक्ट्रॉनिक्स सामान न रखें. ये वास्तु दोष का कारण बनते हैं और साथ इससे मानसिक दबाव भी उत्पन्न होता है.

  • अगर आप अपने बेडरूम में शादी की तस्वीर लगाना चाहते हैं तो इसे पश्चिम दिशा की दीवार में लगाएं.


ये भी पढ़ें: Mahashivratri 2023: महाशिवरात्रि कब है? यहां जानें मुहूर्त और पूजा विधि


Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.