Lucky Plant For Home: घरों में पौधे लगाना या फिर हरियाली किसे पंसद नहीं होता. लेकिन घर में पौधे लगाने के साथ-साथ उनकी देखभाल करना भी बहुत जरूरी होती है. कई बार व्यक्ति बिना कुछ सोचे समझे घर में पेड़-पौधे लगा लेते हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं वास्तु के अनुसार घर में पौधे लगाने से पहले इस बात का ध्यान रखना चाहिए, कि वे घर में लगाने के लिए सही हैं या नहीं. इतना ही नहीं, कुछ पौधे सकारात्मक ऊर्जा प्रदान करते हैं तो कुछ नकारात्मक ऊर्जा प्रदान करते हैं.

  


वास्तु शास्त्र के अनुसार कुछ पौधे ऐसे भी होते हैं, जिन्हें घर में लगाने से सुख-समृद्धि का आगमन होता है और घर में बरकत होने लगती है. आप चाहें तो आप भी इन पौधों को घर में लगाकर आर्थिक तंगी को दूर कर सकते हैं. आइए जानते हैं किन पौधों को घर में लगाना होता है उत्तम. 


घर के अंदर लगाएं ये पौधे (Lucky Plants For Home)


हल्दी का पौधा (Turmeric Plant)


वास्तु के अनुसार घर में हल्दी का पौधा लगाना शुभ माना जाता है. हल्दी के पौधे में जहां बहुत गुण होते हैं वहीं वो बहुत चमत्कारी भी होता है. मान्यता है कि घर में हल्दी का पौधा लगाने से बरकत आती है. वहीं, नियमित रूप से इसकी पूजा करने से मनोकामना भी पूरी होती है. 


तुलसी का पौधा (Tulsi Plant)


तुलसी के पौधे की नियमित रूप से पूजा आदि करने पर सुखृ-समृद्धि मिलती है. तुलसी जी को मां लक्ष्मी (Maa Lakshami) का रूप माना गया है. कहा जाता है कि तुलसी का पौधा लगाने से सकारात्मक ऊर्जा का विकास होता है और नकारात्मक ऊर्जा नष्ट होती है. साथ ही, घर में सुख समृद्धि और बरकत आती है.


शमी का पौधा(Shami Plant) 


वास्तु शास्त्र के अनुसार शमी का पौधा लकी होता है. ऐसा माना जाता है कि इस पौधे को घर में लगाने से धन-धान्य की कमी नहीं रहती. साथ ही, शमी के पौधे के नीचे सरसों के तेल का दीपक जलाने से शनि दोष भी खत्म होता है.


मनी ट्री या क्रासुला (Money Tree)


मनी ट्री या क्रासुला भी शुभ पौधा माना जाता है. मनी ट्री लगाने से घर में धन का विकास होता है. इस पौधे को गेट पर अंदर की तरफ लगाने से लाभ होता है.


बांस का पौधा (Bamboo Plant)


घर में बांस का पौधा लगाना शुभ माना जाता है. बांस के पौधे को ईशान कोण या उत्तर दिशा में लगाने से धन लाभ होता है. इस पौधे को सुख-समृद्धि का प्रतीक भी माना गया है.


Know Your Rashi: लड़ने को हमेशा तैयार रहते हैं ये राशि के लोग, कहीं आपके आसपास भी तो नहीं ये लोग ?


Utapnna Ekadashi 2021: उत्पन्ना एकादशी को क्यों कहते हैं कन्या एकादशी, जानें तिथि और व्रत कथा


Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.