Vastu Tips For laughing Buddha: वास्तु शास्त्र में बहुत ही ऐसी चीजों के बारे में बताया गया है, जिन्हें घर में रखने से सकारात्मक ऊर्जा का वास होता है और घर में मौजूद नकारात्मक ऊर्जा नष्ट होती है. वास्तु शास्त्र के अनुसार घर में रखी जाने वाली हर एक चीज दिशा और सही जगह पर हो तभी लाभदायक होती है. अगर चीजों को सही दिशा में सही जगह न रखा जाए,तो यो वास्तु दोष उत्पन्न करती हैं. इससे परिवार के सदस्यों की प्रगति रूक जाती है. इसलिए घर में सजावटी सामान रखते समय वास्तु के नियमों का ध्यान रखना बेहद जरूरी है.
वास्तु में लॉफिंग बुद्धा के बारे में भी बताया है. इसे घर में रखने से लोगों की किस्मत में बदलाव होता है. किसी भी व्यक्ति को गुड लक के लिए लॉफिंग बुद्धा दिया जाता है. वहीं, घर में सुख-शांति और सकारात्मकता के लिए लॉफिंग बुद्धा की मूर्ति लगाई जाती है. लेकिन क्या आप जानते हैं. अगर इसे सही दिशा में न लगाया जाए, तो इससे नुकसान भी उठाना पड़ सकता है. आइए जानते हैं लॉफिंग बुद्धा रखने की सही दिशा के बारे में.
लॉफिंग बुद्धा की मूर्ति रखने के नियम
- लॉफिंग बुद्धा की मूर्ति को लगाते समय इस बात का ध्यान रखें कि इसे मुख्य द्वार के सामने कम से कम 30 इंच की ऊंचाई पर लगाएं. इसे लगाते समय ध्यान रखें कि इसकी ऊंचाई 30 इंच से ज्यादा और साढ़े 32 इंच से कम ही होनी चाहिए.
- वास्तु जानकारों का मानना है कि मूर्ति की नाम कम से कम आठ अंगुल की होनी चाहिए.
- साथ ही, इस बात का भी ध्यान रखें कि मुख्य द्वार के सामने रखी मूर्ति का चेहरा भी मुख्य द्वार की तरफ ही हो. दरवाजा खुलते ही सबसे पहले वही मूर्ति दिखाई देनी चाहिए.
- लॉफिंग बुद्धा की मूर्ति रसोई, डायनिंग रूम या बेडरूम में न रखें.
- इसके साथ ही, इस बात का भी ध्यान रखें कि इसकी पूजा भी न करें.
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.