Vastu Tips: सुबह उठते ही घर के मेन गेट पर नियमित रूप से करें काम, जिंदगी भर के लिए दूर होगी आर्थिक तंगी
Vastu Tips: वास्तु शास्त्र में हर स्थान अहम होता है. घर के ड्राइंग रूम से लेकर मेन गेट तक. कहते हैं कि घर का मुख्य द्वारा में भी अगर वास्तु दोष हो तो घर में नकारात्मक ऊर्जा का वास होता है.
Vastu Tips For Main Gate: वास्तु शास्त्र में हर स्थान अहम होता है. घर के ड्राइंग रूम से लेकर मेन गेट तक. कहते हैं कि घर का मुख्य द्वारा में भी अगर वास्तु दोष हो तो घर में नकारात्मक ऊर्जा का वास होता है. मान्यता है कि घर के प्रवेश द्वार से ही सकारात्मक और नकारात्मक ऊर्जा घर में प्रवेश करती है. वास्तु शास्त्र के अनुसार घर को नकारात्मक एनर्जी से मुक्त रखने के लिए घर के मेन गेट को वास्तु दोष से मुक्त होना जरूरी है. अगर मेन गेट का वास्तु सही कर दिया जाए, तो उसमें अवांछित शक्तियां घर में एंट्री नहीं करती और घर पर मां लक्ष्मी की कृपा बनी रहती है. ऐसे ही कुछ उपायों के बारे में बता रहें हैं जिन्हें आजमा कर घर पर मां लक्ष्मी की कृपा बनी रहती है.
भगवान का नमन करें
कहते हैं कि सुबह आंख खुलते ही सबसे पहले भगवान का नाम लेना चाहिए. उन्हें नमन करना चाहिए. उसके बाद मेन गेट की देहरी को पानी से धोना चाहिए. अगर आप चाहें तो इसमें थोड़ी हल्दी डालकर भी साफ कर सकते हैं. ये उपाय करने से परिवार की आर्थिक तंगी दूर होती है और कभी भी पैसों की कमी नहीं रहती.
घर के मुख्य द्वार पर बनाएं रंगोली
वास्तु के अनुसार मुख्य द्वार के दोनों ओर आटे से रंगोली बनाएं. अगर आपके समय है तो नियमित रूप से ऐसा करें. अन्यथा हफ्ते में एकाध बार भी रंगोली बना सकते हैं. कहते हैं ऐसा करने से मां लक्ष्मी प्रसन्न होती हैं. और घर परिवार पर मां की कृपा बरसती है.
देवी-देवताओं के चिह्न लगाएं
घर में सकारात्मक ऊर्जा बनाए रखने के लिए मेन गेट पर ओम, श्री गणेश या मां लक्ष्मी के चरण चिन्ह और शुभ लाभ का प्रतीक चिन्ह लगाना चाहिए. ऐसा करने से घर में सकारात्मक शक्तियों का वास बना रहता है. वहीं, नकारात्मक शक्तियां घर में नहीं घुस पातीं. नियमित रूप से सुबह उठने के बाद इन चिन्हों के पास जाकर उन्हें प्रमाण जरूर करें.
घर के मुख्य द्वार पर तोरण लगाना भी शुभ माना जाता है. कहते हैं कि तोरण घर में खुशहाली लाता है. और घर-परिवार में सुख-समृद्धि बनाए रखता है. यह तोरण आम, पीपल या फिर अशोक के पत्तों से बना कर लगाया जाता है.
मेन गेट पर लगाएं स्वास्तिक
वास्तु के अनुसार नहाने के बाद रोज घर के मुख्य द्वार पर स्वास्तिक बनाना चाहिए. ऐसा करने से घर के सदस्यों से बीमारी दूर रहती है. साथ ही आर्थिक तंगी से भी निजात मिलती है. इतना ही नहीं स्वास्तिक बनाने से परिवार में खुशहाली आती है.
Vastu Tips: जीवन के दुख-क्लेश करने हैं दूर तो किचन में भूलकर भी न रखें ये पांच चीजें