Vastu Tips For Silver Peacock: जीवन में दो ही चीजों का अहम स्थान है धन और सेहत. घर को धन-धान्य से भरपूर रखने के लिए व्यक्ति दिन-रात मेहनत करते हैं. ताकि परिवार को आर्थिक परेशानियों से बचाया जा सके. वास्तु में ऐसी कई चीजों के बारे में जिक्र किया गया है, जो घर में न सिर्फ सुख-समृद्धि लेकर आते हैं. बल्कि घर में आर्थिक परेशानियों को भी दूर करते हैं. आइए जानते हैं घर में रखे जाने वाली इस खास चीज के बारे में.
चांदी के मोर से घर में आती है सुख-समृद्धि
घर में मां लक्ष्मी (Maa Laskhmi) की कृपा बनी रहे ऐसा सभी चाहते हैं. लेकिन अगर लाख कोशिशों के बाद भी घर में सुख-शांति नहीं आती और आर्थिक परेशानियां पीछा नहीं छोड़ रही हैं, तो घर में चांदी का मोर (Silver Peacock) रखकर इन सभी परेशानियों से छुटकारा पाया जा सकता है. वास्तु में घर में चांदी का मोर रखना शुभ और लाभकारी माना गया है. मान्यता है कि ये देवताओं को भी प्रिय है.
ये भी पढ़ेंः Numerology: इस दिन जन्में जातकों पर शनि रहते हैं मेहरबान, जानें कैसा होता है स्वभाव
घर में चांदी का मोर रखने से आर्थिक परेशानियां धीरे-धीरे खत्म होने लगती हैं. इतना ही नहीं, कहते हैं कि वैवाहिक जीवन में सुख और शांति बनाए रखने के लिए भी इसे रखा जा सकता है. साथ ही, घर में सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है. वास्तु के मुताबिक चांदी का मोर घर में धन की वृद्धि करता है.
आर्थिक परेशानी दूर करने के लिए रखें नाचता मोर
अगर कोई व्यक्ति आर्थिक परेशानियों से घिरा हुआ है, तो घर में नाचता हुआ चांदी का मोर रखना बेहद फायदेमंद रहता है. इसके प्रभाव से कई तरह की आर्थिक समस्याएं दूर होती हैं. अगर शादीशुदा जिंदगी में पार्टनर के साथ मनमुटाव चल रहा है, तो घर में एक चांदी के मोर का जोड़ा रख सकते हैं. ऐसा करने से कुछ ही दिनों में सकारात्मक परिणाम देखने को मिलेंगे. साथ ही, मैरिड लाइफ (Maaried Life) में तनाव दूर होगा.
ये भी पढ़ेंः Magh Month 2022: इस दिन से शुरू होगा माघ माह, जानें इस माह में पड़ने वाले व्रत और त्योहार
ड्राइंग रूम में चांदी का मोर रखने से आएगी सुख-समृद्धि
वास्तु के अनुसार ड्राइंग रूम (Vastu Tips) में चांदी का मोर (Silver Peacock) रखने से सुख-समृद्धि में वृद्धि होती है. साथ ही, परिवार के सदस्यों के जीवन में शांति और सफलता मिलेगी. वहीं, पूजा स्थान पर भी चांदी का मोर रखा जाता है. ऐसा करने से दोगुना लाभ होता है.
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.