घर की इस दिशा में होता है धन की देवी लक्ष्मी का वास, ये पौधा लगाते ही बंद हो जाती है फिजूलखर्ची
वास्तु में कई पौधों के बारे में बताया गया है, जिन्हें घर में लगाने से घर में सकारात्मकता आती है और व्यक्ति तरक्की की सीढ़ी पर चढ़ता जाता है. हीं कुछ पौधे मां लक्ष्मी की कृपा के लिए लगाए जाते हैं.
वास्तु शास्त्र में कई पौधों के बारे में बताया गया है, जिन्हें घर में लगाने से घर में सकारात्मकता आती है और व्यक्ति तरक्की की सीढ़ी पर चढ़ता जाता है. वहीं, कुछ पौधों मां लक्ष्मी की कृपा पाने के लिए लगाए जाते हैं. इन्हें घर में निश्चित स्थान पर रखने से घर या ऑफिस में मां लक्ष्मी का वास रहता है. वास्तु जानकारों का मानना है कि इन्हें घर में लगाने से व्यक्ति की किस्मत बदल जाती है.
मोरपंखी लगाने से मिलती है मां सरस्वती की कृपा
वास्तु शास्त्र के जानकारों का कहना है कि मां लक्ष्मी की कृपा पाने के लिए मां सरस्वती की कृपा पाना जरूरी है. बुद्धि के बल पर ही व्यक्ति धनवान बनता है. मां सरस्वती की कृपा पाने के लिए घर में मयूरपंखी पौधा लगाने की सलाह दी जाती है. इस पौधे को घर में लगाने से पौधा बुद्धि प्रदान करता है. मयूरपंखी को विद्या का पौधा भी कहते हैं.
वास्तु जानकार इस पौधे को इसलिए लगाने की सलाह देते हैं कि इसे लगानेसे घर में धन का आगमन होता है. पौधे को लेकर ऐसी मान्यता है कि जहां ये पौधा होता है, वहां धन खींचा चला आता है. वहीं, धनी लोगों का इसे लगाने का कारण ये होता है कि इससे मस्तिष्क सही कार्य करता है और घर में धन का आगमन होता है.
मोर पंखी के लिए ये दिशा है उत्तम
वास्तु शास्त्र के अनुसार घर में कोई भी चीज लगाने पर उसका सकारात्मक प्रभाव तभी पड़ता है, जब उसे सही दिशा और सही स्थान पर लगाया जाता है. मोर पंखी को उत्तर दिशा में लगाना चाहिए. इसे बुद्धि की दिशा भी कहा जाता है. अगर आप ये पौधा उत्तर दिशा में लगा रहे हैं, तो इसे उत्तर दिशा में लगाएं. इससे धीर-धीरे आर्थिक स्थिति में सुधार होता है, और फिजूलखर्ची से निजात मिलती है.
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.
भालचंद्र संकष्टी चतुर्थी कब है? जानें डेट, टाइम और पूजा की पूरी विधि
Shani Dev : शनि देव को हनुमान जी से उलझना पड़ा महंगा, ऐसे तोड़ा शनि देव का अहंकार