Vastu Tips For Money: व्यक्ति जीवन में सभी सुख-सुविधा पाने के लिए दिन-रात मेहनत करता है. ताकि घर में किसी चीज की कमी न रहे और सुख-शांति के साथ रह सके. इसके लिए व्यक्ति दिन-रात मेहनत करता है. पैसा कमाता है. लेकिन क्या आप जानते हैं ये थोड़े से उपाय अपना कर जीवन भर मां लक्ष्मी की कृपा पाई जा सकती है. वास्तु शास्त्र के मुताबिक घर में वास्तु दोष होने पर मां लक्ष्मी रुष्ट होकर चली जाती है. घर के ये वास्तु दोष दूर होने से व्यक्ति को जीवन में कभी पैसों की कमी नहीं रहती. आइए जानते हैं इन चीजों के बारे में.
घोड़े की नाल
वास्तु शास्त्र के अनुसार घोड़े की नाल पर नींबू-मिर्च लगाकर घर के मुख्य द्वार पर लगा दें. इसे ठीक बीच में टांगें. ऐसा करने से घर को बुरी नजर से बचाया जा सकता है. इस उपाय से घर सुरक्षित रहता है और घर में सुख-समृद्धि का वास होता है. इसे घर की दरिद्रता दूर होती है.
विंड चाइम
वास्तु शास्त्र के जानकारों का मानना है कि घर में सकारात्मक ऊर्जा का संचार करने के लिए विंड चाइम लगानी चाहिए. इसे लगाने से लोगों की किस्मत पर सीधा प्रभाव देखने को मिलता है. कहते हैं कि इसकी आवाज से घर के वास्तु दोष दूर होते हैं और नकारात्मक ऊर्जा का नाश होता है.
चाइनीज सिक्के
चीनी वास्तु शास्त्र फेंगशुई के अनुसार चाइनीज सिक्के भी अहम रोल निभाते हैं. तीन सिक्कों के एक लाल रंग के रिबन में बांध कर रख दें. इससे सारी निगेटिव एनर्जी दूर हो जाती है और घर पर मां लक्ष्मी की कृपा बनी रहती है.
लाफिंग बुद्धा
मान्यता है कि लॉफिंग बुद्धा को घर में रखना शुभ होता है. लॉफिंग बुद्धा की मूर्ति घर में रखते समय ध्यान रखें कि ये सवा दो इंच से बड़ी नहीं होनी चाहिए. अगर कोई इससे बड़ी मूर्ति को घर में रखता है तो इससे वास्तु दोष पैदा होता है. लॉफिंग बुद्धा की मूर्ति को घर के उत्तर-पश्चिम दिशा में लगाने से धन की कमी नहीं होती.
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.