वास्तु के अनुसार कुछ पौधों को घर में लगाने से सकारात्मक ऊर्जा का वास होता है. इन्हीं में से एक है मनी प्लांट का पौधा. जैसा की इसके नाम से पता लगता है कि इसे घर में लगाने से मां लक्ष्मी (Maa Lakshmi) की कृपा बनी रहती है. लेकिन ये तभी फलदायी होता है, जब इसे वास्तु के नियमों (Vastu Niyam) के अनुसार ही लगाया जाता है. अगर इन नियमों का पालन करके मनी प्लांट(Money Plant) लगाया जाए, तो घर में सुख-समृद्धि और रुपये-पैसों की कोई कमी नहीं रहती. लेकिन वहीं अगर मनी प्लांट के इन नियमों को ध्यान में न रखा जाए, तो आपकी तिजरों पल में खाली हो सकती है. आइए जानें वास्तु के ये जरूरी नियम.
मनी प्लांट लगाते समय रखें इन वास्तु नियमों का ध्यान (Money Plant Keeping Tips)
- वास्तु शास्त्र के अनुसार मनी प्लांट (Money Plant) पूर्व या दक्षिण दिशा के कोने में लगाना उत्तम रहता है. इससे परिवार के सदस्यों की आर्थिक स्थिति में सुधार होता है.
- मनी प्लांट लगाते समय ध्यान रखें कि उसकी जमीन की ओर न बढ़े. इसका बुरा प्रभाव घर पर पड़ सकता है. मनी प्लांट की बेल को ऊपर की ओर बढ़ाएं.
- घर में मनी प्लांट लगाने के बाद उसका पूरी तरह से ध्यान रखना भी बेहद जरूरी होता है. समय पर पानी दें.
- छोटा मनी प्लांट किसी फ्लावर पॉट या किसी बोतल में आसानी से लगा सकते हैं.
- मनी प्लांट कभी धूप में नहीं रखें. वास्तु के अनुसार मनी प्लांट की पत्तियां पीली होना या फिर सूखना शुभ नहीं माना जाता. इससे धन हानि होती है.
- वास्तु जानकारों का कहना है कि मनी प्लांट को कभी भी नॉर्थ ईस्ट दिशा में नहीं रखना चाहिए. इससे स्वास्थ पर नकारात्मक प्रभाव पड़ता है.
- मनी प्लांट के पौधे को हमेशा लोगों से छिपाकर रखना चाहिए. ताकि लोगों की नजर से बचाया जा सके.
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.