Vastu Tips for Money: घर के आंगन या आसपास लगाएं ये 5 पेड़-पौधे, बनाएंगे आपको मालामाल
Vastu Tips of tree: वास्तु शास्त्र का संबंध घर बनाने से लेकर व्यवस्थित रखने तक होता है. घर की खुशहाली और लोगों के स्वास्थ्य के लिए घर का वास्तु दोष से मुक्त होना आवश्यक है.
Vastu Tips for Money: धन कमाना हर मनुष्य की प्राथमिकता होती है, क्योंकि बिना धन के जीवन में कोई भी भौतिक सुख सुविधा का लाभ नहीं उठा सकता है. अगर आपको अपने परिवार की देखभाल करनी है. उसे सुख सुविधा देनी है. तो आपको धन कमाना होगा. इसी धन कमाने की लालसा से लोग अपने घर को वास्तु के अनुसार व्यवस्थित करने का प्रयास करते हैं. वास्तु शास्त्र में लोगों के आर्थिक संकट को दूर करने के लिए सरल उपाय बताए गए हैं. पेड़ लगाना पर्यावरण को बचाने का अच्छा साधन है लेकिन वास्तु (Vastu Tips ) के अनुसार कुछ पेड़ आपको मालामाल भी बना सकते हैं.
वास्तु के अनुसार ये पेड़ बनाएंगे आपको मालामाल
तुलसी का पौधा: घर के आंगन में तुलसी का पौधा लगाने से माता लक्ष्मी की कृपा प्राप्त होती है. तुलसी का पौधा औषधीय गुणों से युक्त होता है. तुलसी का पत्ता तिजोरी में रखने से धन की कमी नहीं होती है.
केले का पेड़: घर के आसपास केले का पेड़ लगाने पर भगवान विष्णु की कृपा प्राप्त होती है. इससे माता लक्ष्मी प्रसन्न होती हैं और घर धन-धान्य से भर जाता है.
मनी प्लांट: वास्तु शास्त्र के अनुसार ऐसी मान्यता है कि मनी प्लांट का पौधा घर में लगाने पर घर में धन की कोई कमी नहीं होती है. लोगों का व्यापार अच्छा चलता है. नौकरी में पदोन्नति होती है.
नारियल : नारियल का फल हर पूजा पाठ में चढ़ाया जाता है. इसीलिए नारियल के पौधे का विशेष महत्व है. अगर यह पौधा आप अपने आंगन में लगाते हैं तो आपको धन की कभी कमी नहीं होगी.
हरसिंगार : हरसिंगार का पौधा घर में लगाने पर घर का माहौल खुशनुमा हो जाता है. लोगों के नकारात्मक विचार धीरे धीरे समाप्त हो जाते हैं. उनका आत्मविश्वास बढ़ता है. उनके कारोबार में वृद्धि होती है जिससे उनके घर में धन वर्षा होती है.
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.