Vastu Tips: घर की इस दिशा को माना जाता है उत्तम, मां लक्ष्मी की कृपा बनाए रखने के लिए इस दिशा में रखें ये खास चीजें
Vastu Tips: वास्तु शास्त्र में घर की हर दिशा का अपना अलग महत्व है. हर में रखी कोई भी तभी शुभ फल देती है, जब उसे सही दिशा या सही जगह रखा जाता है. वास्तु के घर का इंटीरियर दिशा के अनुसार होना चाहिए.
Vastu Tips For Money: वास्तु शास्त्र (Vastu Shahstra) में घर की हर दिशा का अपना अलग महत्व है. हर में रखी कोई भी तभी शुभ फल देती है, जब उसे सही दिशा या सही जगह रखा जाता है. वास्तु के घर का इंटीरियर दिशा के अनुसार होना चाहिए. एक्पर्ट्स का मानना है कि उत्तर दिशा कुबेर देवता की मानी जाती है. इसलिए इस दिशा को लेकर थोड़ा ध्यान देने की आवश्यकता होती है. वास्तु के अनुसार घर की उत्तर दिशा दोष मुक्त होनी चाहिए. ऐा होने पर घर धन-धान्य से पूर्ण रहता है.
आर्थिक कार्यों के लिए इस दिशा को उत्तम माना जाता है. कहते हैं कि इस दिशा को साफ-सुथरा रखने के साथ-साथ यहां कोई भारी सामान नहीं रखना चाहिए. ये जगह जितनी खाली होती है उतना ही घर में सुख-समृद्धि आती है.
इस दिशा में हो बेडरूम और प्रवेश द्वार
वास्तु के अनुसार घर का प्रवेश द्वार और बेडरूम उत्तर दिशा (Bedroom And Entery Gate North Direction) में होना चाहिए. ऐसा करने से घर में खुशहाली और समृद्धि आती है. वहीं, घर की उत्तर दिशा में आयना लगाना शुभ माना जाता है. साथ ही, इसी दिशा में मनी प्लांट लगाने से आर्थिक स्थिति मजबूत होती है. कहते हैं कि इस दिशा में कुबेर देवता की प्रतिमा लगानी चाहिए. इससे नौकरी के अवसर मिलते हैं और करियर में तरक्की मिलती है.
उत्तर दिशा में हो किचन (Kitchen In North Direction)
वास्तु एक्सपर्ट्स की मानें तो घर की किचन उत्तर दिशा में होने से घर में अन्न के भंडार हमेशा भरे रहते हैं. आर्थिक तंगी का सामना नहीं करना पड़ता. अगर घर में कलह का माहौल बना रहता है कि घर की उत्तर दिशा में तुलसी का पौधा लगाने से असर दिखता है. इससे खुशहाली आती है. वास्तु के अनुसार घर की उत्तर दिशाी में नीले रंग का पेंट करवाना चाहिए. इससे घर में आर्थिक लाभ होने की संभावना होती है.
इन बातों का रखें विशेष ध्यान (Keep These Thing In Mind)
वास्तु के अनुसार उत्तर दिशा की दीवार में दरार होना अशुभ माना जाता है. कहते हैं कि इससे तरक्की के मार्ग में बाधा उत्पन्न होती है. साथ ही, धन हानि की संभावना भी बढ़ जाती है. ऐसें में अगर आपके घर में भी दरार दिख रही हैं, तो तुरंत उसकी मरम्मत करवा लें. वास्तु अनुसार ये दिशा जितनी खाली और साफ रहती है उतना ही घर के लोगों की तरक्की होती है.
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.
Paush Month: कब से होगी पौष माह की शुरुआत, इस माह में सूर्य होते हैं उत्तरायण, जानें इसका महत्व