घर में बनी रहती है तनाव की स्थिति? घर में रखी ये चीजें पैदा करती हैं तकरार, जानें
वास्तु शास्त्र में घर के अंदर की चीजों के साथ घर के आसपास की चीजें भी वास्तु दोष उत्पन्न करती हैं. घर में मौजूद वास्तु दोष व्यक्ति की मानसिक, शारीरिक और आर्थिक स्थिति को प्रभावित करते हैं.
वास्तु शास्त्र में घर के अंदर की चीजों के साथ घर के आसपास की चीजें भी वास्तु दोष उत्पन्न करती हैं. घर में मौजूद वास्तु दोष व्यक्ति की मानसिक, शारीरिक और आर्थिक स्थिति को प्रभावित करते हैं. ऐसे में जानते हैं कि व्यक्ति की कौन-सी चीजें घर में रखने से तनाव की स्थिति पैदा होती है.
घर में नहीं रखें ये चीजें
- वास्तु अनुसार घर में टूटी-फूटी चीजे रखने की मनाही होती है. बाजार में कई ऐसी चीजे होती है, जो देखने में तो ठीक लगती हैं, लेकिन उनकी बनावट नुकीली होती है. घर में इस तरह की चीजें रखना शुभ नहीं माना जाता. घर में ऐसी चीजें रिश्तों में दरार पैदा करती हैं. साथ ही, इनमें नकारात्मकता होने पर ये घर की आर्थिक स्थिति प्रभावित करती हैं.
- घर की उत्तर, पूरब या उत्तर-पूर्व (ईशान कोण) दिशा में कूड़ा-कचरा इक्ट्ठा न होने दें. वहीं, पूरब या उत्तर दिशा में भारी मशीनें न रखें. ये चीजें घर में वास्तु दोष उत्पन्न करती हैं.
-वास्तु जानकारों के अनुसार घर के सामने कांटेदार या दूध निलकने वाला पौधा बिल्कुल न लगाएं. अगर किसी के घर के ऐसे पौधे लगे हैं, तो उसे तुरंत हटा लें. इससे घर के सदस्यों में मतभेद होता है.
- वास्तु अनुसार घर के आगे कूड़ेदान रखना बहुत ही अशुभ माना गया है. ऐसा करने से परिवार के सदस्यों को कंगाली का सामना करना पड़ता है. साथ ही गंभीर बीमारी का भी खतरा रहता है.
- घर में जानवरों की खाल की तस्वीर, मुखौटे या हिंसक जानवरों की तस्वीर भूलकर भी न लगाएं. कुछ लोग घरों में ऐतिहासिक इमारतों के चित्र लगाते हैं. अगर आपके घर में भी ऐसी चीजें हैं तो नियमित रूप से नमक-पानी का पोछा लगाएं. इससे वास्तु दोष दूर होता है.
- वास्तु अनुसार घर के बैठक में पीछे की तरफ पर्वत का चित्र लगाएं. ऐसा करने से अत्मविश्वास और इच्छा शक्ति दोनों में वृद्धि होती है.
- घर के वास्तु दोष दूर करने के लिए 9 दिनों तक अखंड रामायण का पाठ करवाएं. साथ ही, घर के उत्तर-पूर्व कोने में मिट्टी का एक कलश रखें.
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.
शीतला अष्टमी या बसौड़ा के दिन मां की पूजा के बाद जरूर करें ये कार्य, जल्द स्वीकार होगी पूजा
चैत्र माह में कब है पूर्णिमा? जाने शुभ मुहूर्त, व्रत पूजा विधि और महत्व