Vastu Tips For Calendar 2023: नया साल शुरू होते ही सभी अपने घर, दुकान और ऑफिस के पुराने कैलेंडर को बदलकर नया कैलेंडर लगाते हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं कैलेंडर से भी घर की सकारात्मकता और नकारात्मकता जुड़ी होती है. अगर आप सही दिशा या स्थान पर कैलेंडर नहीं लगाएंगे तो यह दुर्भाग्य का कारण बन सकता है. वास्तु शास्त्र के अनुसार कैलेंडर से हमारी किस्मत जुड़ी होती है. गलत दिशा में लगाया गया कैलेंडर सुख-समृद्धि में बाधा उत्पन्न कर सकता है. इसलिए नए साल 2023 में नया कैलेंडर लगाते समय वास्तु नियमों और दिशा का विशेष ध्यान रखें.
कैलेंडर लगाते समय इन बातों का रखें
- कैलेंडर लगाते समय इस बात का ध्यान रखें कि उसमें जो दृश्य हों वो सुंदर सकारात्मक हों. कैलेंडर में हिंसक जानवर, युद्ध, बंजर जमीन, अवसाद और लैंडस्कोप की तस्वीर नहीं होनी चाहिए. वास्तु शास्त्र के अनुसार ऐसे कैलेंडर से घर पर कलह-क्लेश का माहौल रहता है.
- कैलेंडर में विवाह, नीले-आसमानी आकाश, नदी, झरने, उगता हुआ सूरज आदि जैसी तस्वीरें होना शुभ माना जाता है.
- कैलेंडर को दरवाजे के पीछे भी नहीं लगाना चाहिए. ऐसा करने से परिवार के सदस्यों का स्वास्थ्य हमेशा बिगड़ा रहता है. इसके अलावा मुख्य द्वार के ठीक सामने भी कैलेंडर नहीं लगाना चाहिए.
- वास्तु शास्त्र के अनुसार हरा, नीला, सफेद, गुलाबी और लाल रंग के कैलेंडर को शुभ माना जाता है.
- इस बात का ध्यान रखें कि पुराने कैलेंडर के ऊपर कभी भी नया कैलेंडर न लगा हो. इससे घर पर नकारात्मक ऊर्जा का संचार बढ़ता है.
- नया साल शुरू होते ही पुराने कैलेंडर को घर से बाहर निकाल फेंके. अगर आप इसे नहीं हटाएंगे तो इससे उन्नति में बाधा उत्पन्न होती है.
वास्तु के अनुसार लगाएं कैलेंडर
- इस दिशा में भूलकर न लगाएं कैलेंडर- कैलेंडर को कभी भी दक्षिण दिशा या इस दिशा की दीवार में नहीं लगाना चाहिए. वास्तु शास्त्र के अनुसार दक्षिण दिशा में कैलेंडर लगाने से सुख-समृद्धि में कमी आती है और घर की तरक्की बाधित होती है.
- कैलेंडर लगाने की सही दिशा- पूर्व, पश्चिम और उत्तर दिशा कैलेंडर लगाने के लिए अनुकूल होते हैं. इन दिशाओं में लगा कैलेंडर शुभ होता है. इससे जीवन में उन्नति के नए मार्ग प्रशस्त होते हैं.
ये भी पढ़ें: Feng Shui 2023: नए साल में घर लाएं फेंगशुई के ये 5 लकी चार्म, पति-पत्नी के रिश्ते में बढ़ेगा प्यार लाइफ होगी हैप्पी
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.