ऑफिस की टेबल का वास्तु में होता है अहम रोल, तेजी से तरक्की पाने के लिए रख लें इन बातों का ध्यान
जिंदगी में खूब पैसा कमाना, आगे बढ़ना सभी का सपना होता है. सपनों को पूरा करने के लिए हर कोई कड़ी मेहनत करता है.
![ऑफिस की टेबल का वास्तु में होता है अहम रोल, तेजी से तरक्की पाने के लिए रख लें इन बातों का ध्यान vastu tips for office keep in mind these office table tips for fast progress and money ऑफिस की टेबल का वास्तु में होता है अहम रोल, तेजी से तरक्की पाने के लिए रख लें इन बातों का ध्यान](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/02/16/f9e8dd469fe23965ac8626d9b703509a_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
जिंदगी में खूब पैसा कमाना, आगे बढ़ना हर किसी का सपना होता है. और अपने इन सपनों को पूरा करने के लिए हर कोई कड़ी मेहनत करता है. वास्तु और ज्योतिष शास्त्र में इन्हें पूरा करने के लिए कई उपायों के बारे में भी बताया गया है. वास्त शास्त्र के अनुसार काम करने वाली जगह पर वास्तु की कुछ खास बातों का ध्यान रख लिया जाए, तो आप तेजी से तरक्की पाते हैं. फिर चाहे आप बिजनेस करते हैं या फिर जॉब.
कपड़ों का रंग- अपने करियर के अहम समय जब कोई उतार-चढ़ाव आ रहा या फिर कुछ खास होने की उम्मीद हो, ऐसे में अपने वर्कप्लेस पर काले रंग के पहनने से परहेज करें. ये आपको नकारात्मकता से भर सकता है.
रोशनी और साफ-सफाई का रखें ध्यान- जहां आपका ऑफिस है या फिर वर्कप्लेस की जगह पर्याप्त मात्रा में रोशनी होनी चाहिए. अगर ऐसी जगह सूर्य की रोशनी आती हो तो और भी अच्छा है. इसके साथ ही काम करने की जगह साफ-सुथरी होनी चाहिए. वास्तु के अनुसार ऑफिस की टेबल पर बेवजह पेपर्स और फालतू चीजें न रखें. इससे आपकी उन्नति में रुकावट आती है.
सही दिशा- ऑफिस में तेजी से तरक्की पाने के लिए सही दिशा में बैठकर काम करना बेहद जरूरी है. अगर आप मार्केटिंग या सेल्स से जुड़े हैं, तो आपका मुंह उत्तर-पूर्वी दिशा की ओर होना चाहिए.
क्रिस्टल का उपयोग- वास्तु जानकारों का कहना है कि ऑफिस में क्वार्ट्ज क्रिस्टल, बांस का पौधा रखना शुभ फलदायी होता है. इसे रखने से तरक्की के मौके जल्दी मिलते हैं.
इस दिशा में रखें इलेक्ट्रॉनिक आइटम- अपने लैपटॉप, स्मार्टफोन जैसे इलेक्ट्रानिक गैजेट्स दक्षिण-पूर्व दिशा में रखने चाहिए. संभव हो तो कंप्यूटर, लैपटॉप की केबल टेबल पर नहीं दिखनी चाहिए.
वर्क फ्रॉम होम में रखें इनका ध्यान- अगर आप घर से ही काम कर रहे हैं,तो आपके काम करने की जगह बेडरूम के पास नहीं होनी चाहिए. इसके साथ ही ऑफिस की टेबल वाले नियमों का भी ध्यान रखें.
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.
किसी भी हाल में जीत हासिल करके रहते हैं ये 4 राशि के जातक, आत्मविश्वास के होते हैं धनी
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)