Vastu Tips For Peepal: घर में या आसपास है पीपल का पेड़, तो इन वास्तु की बातों का रखें खास ख्याल
Vastu Tips For Peepal: हिंदू धर्म में पीपल के पेड़ को पवित्र और पूजनीय माना जाता है. कहते हैं कि पीपल के पेड़ पर कई देवी-देवताओं का वास होता है. लेकिन घर में पीपल के पेड़ का होना शुभ नहीं माना जाता है
![Vastu Tips For Peepal: घर में या आसपास है पीपल का पेड़, तो इन वास्तु की बातों का रखें खास ख्याल vastu tips for peepal know reason why you should not plant peepal tree at home Vastu Tips For Peepal: घर में या आसपास है पीपल का पेड़, तो इन वास्तु की बातों का रखें खास ख्याल](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/10/17/cd646156734bc72e4a031012f8d6334c_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Vastu Tips For Peepal: हिंदू धर्म में पीपल के पेड़ (Peepal Tree) को पवित्र और पूजनीय माना जाता है. कहते हैं कि पीपल के पेड़ (Peepal Tree) पर कई देवी-देवताओं का वास होता है. लेकिन घर में पीपल के पेड़ (Peepal Tree) का होना शुभ नहीं माना जाता है. कई बार देखा जाता है कि पीपल का पौधा (Peepal Plant) घर के अंदर या घर के बाहर अपने आप ही उग आता है. लेकिन वास्तु के अनुसार घर में पीपल का पेड़ा लगाने का मनाही है. लेकिन फिर भी अगर आपके घर के आसपास पीपल का पौधा (Peepal Plant) हो तो क्या करें और क्या न करें. आइए जानते हैं.
पीपल के पेड़ से जुड़ी खास बातें
वास्तु के मुताबिक घर में कभी भी पीपल का पेड़ (Peepal Tree) नहीं लगाना चाहिए, क्योंकि वास्तु शास्त्र के अनुसार इसे उचित नहीं माना जाता. कहते हैं कि अगर ये स्वभाविक रूप से बढ़ता है, तो इसे सावधानी से हटाना चाहिए.
- घर के बाहर पीपल का पौधा उगता है तो उसकी पूजा करें और वहां से निकालकर गमले में लगा दें. पौधे को हटाते समय इस बात का ध्यान जरूर रखें कि पौधे को हटाते समय उसकी जड़े गलती से न काटें. धार्मिक ग्रंथों में पीपल के पेड़ पर ब्रह्मा का वास माना गया है. घर की पूर्व दिशा में पीपल का पेड़ भूलकर भी न लगाएं, इससे घर में धन की कमी होती है.
- ध्यान रखें कि इसे पूजन के बाद किसी मंदिर में न रखें. वास्तु के अनुसार पीपल के पेड़ को काटने से जीवन में नकारात्मकता आती है. इससे जीवन में दांपत्य जीवन में भी परेशानी होती है. बच्चों के लिए भी ये नकारात्मक होता है. इतना ही नहीं, शास्त्रों के अनुसार पीपल का पेड़ काटने से पितरों को पीड़ा होती है.
- वास्तु शास्त्र के अनुसार घर में पीपल की छाया आने पर घर की उन्नति में बाधक बनता है. ऐसे में कई तरह की समस्याएं गर में ही जड़ पकड़ लेती हैं.
- बता दें कि वास्तु एक्सपर्ट्स का मानना है कि पीपल का पेड़ अपने चारों तरफ एकांत पैदा करता है. इसलिए किसी भी घर में ये पौधा होने पर वहां के लोगों के जीवन में संकट आता है. और उनकी आयु लंबी नहीं होती.
- पीपल का पेड़ (Peepal Tree) परिवार की वृद्धि के हिसाब से भी अच्छा नहीं माना जाता. वास्तु के अनुसार इससे बच्चों को परेशानी होती है. वहीं, परिवार के विकास में भी कई तरह की समस्याओं का सामना करना पड़ता है.
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)