Vastu Plant: दूर नहीं हो रही पैसों की समस्या, तो घर में लगा लें ये पौधा, छप्पर फाड़ बरसने लगेगा पैसा
Mayurshikha Plant: हिंदू धर्म में कई पूजनीय पेड़ और पौधों के बारे में उल्लेख मिलता है. नियमित रूप से जिनकी पूजा करने से भगवान की कृपा प्राप्त होती है और घर में सुख-शांति और समृद्धि का वास होता है.
Mayurshikha Plant: हिंदू धर्म में कई पूजनीय पेड़ और पौधों के बारे में उल्लेख मिलता है. नियमित रूप से जिनकी पूजा करने से भगवान की कृपा प्राप्त होती है और घर में सुख-शांति और समृद्धि का वास होता है. जैसे- तुलसी, केले, पीपल, आंवला आदि. इसी तरह वास्तु शास्त्र में कई पौधों के बारे में बात की गई हैं, जिन्हें घर में रखने से घर में सकारात्मक ऊर्जा का विकास होता है और आर्थिक तंगी से छुटकारा मिलता है.
वास्तु शास्त्र (Vastu Shastra) में इन पौधों का लाभ केवल तभी मिलता है, जब इन्हें सही जगह और सही दिशा में लगाया जाए. इन पौधों में से एक पौधा है मयूरशिखा (Mayurshikha Plant). वास्तु शास्त्र के बताए गए इस पौधे के बारे में बहुत कम ही लोग जानते हैं. इसे इंग्लिश में पीकॉक्स टेल प्लांट के नाम से जाना जाता है. आइए जानते हैं इससे जुड़ी कुछ महत्वपूर्ण बातें.
इसे लगाते ही होने लगती है पैसों की बारिश
वास्तु जानकारों का मानना है कि कुछ पौधों को सही जगह पर और सही दिशा में रख दिया जाए, तो व्यक्ति के घर में खुशहाली आ जाती है. इतना ही नहीं, उसे आर्थिक तंगी से छुटकारा भी मिलता है. इन्हीं में से एक है मयूरशिखा का पौधा. ये देखने में बहुत ही सुंदर होता है. देखने में मोर के सिर पर कलगी जैसा दिखाई देता है और इसके पत्ते मोरपंख जैसे होते हैं.
ये पौधा देखने में इतना सुंदर होता है कि घर में रखते ही घर की खूबसूरती को बढ़ा देता है. साथ ही, आपकी तिजोरी भी भरी रहेगी. ये पौधा आर्थिक समस्याओं को भी दूर करता है.
पैसा और सकारात्मकता लाता है यह पौधा
वास्तु शास्त्र के अनुसार मयूरशिखा पौधा लगाने से घर में मौजूद कई तरह के वास्तु दोषों से छुटकारा मिलता है. साथ ही, घर की नकारात्मकता को दूर करता है और घर में सुख-समृद्धि बढ़ाता है. मान्यता है कि इसे सही दिशा में रखने से पितृदोष दूर होता है. घर में बुरी आत्माएं प्रवेश नहीं कर पाती. घर के लोग खूब तरक्की करते हैं और कमाई के नए रास्ते बनते हैं.
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.