Vastu Tips For Crassula Plant: पैसों की भागदौड़ ने लोगों के सुख-चैन सब छीन लिया है. घर में सुख-शांति और खुशहाली बनी रहे, इसके लिए वे दिन-रात मेहनत करते हैं, ताकि घर में सभी सुख-सुविधाएं उपलब्ध हो सकें. लेकिन कई बार इस भागदौड़ के बाद भी वे पर्याप्त पैसा नहीं कमा पाते. ऐसे में घर में इस एक पौधे को लगाने से ही घर में धन की वर्षा होने लगेगी. वास्तु के अनुसार घर में क्रासुला का पौधा लगाने से वास्तु दोष दूर होता है और घर से नकारात्मक ऊर्जा दूर होती है.
वास्तु शास्त्र (Vastu Shastra) में क्रासुला का पौधे (Crasula Plant) को बहुत ही भाग्यशाली माना गया है. कहते हैं कि इस घर में लगाने से पैसों की किल्लत दूर होती है और कभी आर्थिक तंगी नहीं आती. क्रासुला के पौधे को आम भाषा में जेड ट्री, लकी ट्री, मनी ट्री भी कहते हैं. वास्तु में इसे धन का पौधा भी कहा जाता है लेकिन इसे सही दिशा में लगाना भी जरूरी है.
ये भी पढ़ेंः Zodiac Sign: ये 4 राशि की लड़कियां पति का प्यार पाने के मामले में होती हैं लकी, बहुत आसानी से चुरा लेती हैं दिल
क्रासुला का पौधा लगाते समय रखें ध्यान (Keep These Point For Crasula Plant)
- वास्तु शास्त्र के अनुसार क्रासुला का पौधा हमेशा घर के एंट्री गेट के दाहिनी ओर लगाना चाहिए. इसे दाहिनी दिशा में लगाने से ये ज्यादा फल देता है.
- इस बात का भी ध्यान रखें कि क्रासुला के पौधे पर कभी कभार सूर्य की रोशनी भी अवश्य पड़े.
- अगर इस पौधे को दक्षिण दिशा में लगाया जाए, तो कई बार ये उल्टे फल भी देने लगता है. इससे धन की हानि होने लगती है.
ये भी पढ़ेंः Gemology: इन 2 रत्नों को धारण करने से पहले जान लें ये जरूरी नियम, बेहद खतरनाक और प्रभावशाली हैं
- देखने में क्रासुला का पौधा सिक्कों जैसे आकार का होता है. इसे ज्यादा देखभाल की जरूरत नहीं होती. क्योंकि ये छांव भी अच्छे से फलता-फुलता है.
- वास्तु और फेंगशुई के अनुसार ये धन खींचने वाला पौधा होता है. वास्तु एक्सपर्ट्स का मानना है कि अगर आपके हाथ में पैसा नहीं टिकता तो इस पौधे को लगाने से धन का आगमन शुरू हो जाता है.
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.