Vastu Tips: वास्तु शास्त्र (Vastu Shastra) में दिशाओं पर विशेष महत्व दिया गया है. इतना ही नहीं, इसमें सकारात्मक ऊर्जा (Positive Energy) पर जोर दिया गया है. घर में नकारात्मकता को खत्म करने और सकारात्मकता बढ़ाने के लिए कुछ नियमों का पालन करना जरूरी है. वास्तु शास्त्र में किसी भी चीज का सकारात्मक असर तभी दिखता है जब उसे सही जगह और सही दिशा में रखा जाए. ऐसे ही वास्तु में पिरामिड (Pyramid In Vastu) का विशेष महत्व है. आइए जानें घर में किस दिशा में पिरामिड (Right Direction For Pyramid) रखने से होता है लाभ.  


घर में पिरामिड रखने के लाभ (Vastu Benefits Of Pyramid )


- वास्तु जानकारों का मानना है कि घर में पिरामिड रखना शुभ होता है. इससे जहां परिवार के सदस्यों की आय में वृद्धि होती है. वहीं, दूसरी ओर सकारात्मकता का विकास होता है.  पिरामिड को हमेशा ऐसी जगह पर रखना चाहिए, जहां घर के लोग सबसे ज्यादा समय व्यतीत करते हैं. 


- मान्यता है कि पिरामिड में बहुत ज्यादा ऊर्जा होती है. इसलिए अगर कोई थका हुआ व्यक्ति पिरामिड के पास बैठता है तो उसकी सारी थकान दूर हो जाती है. या फिर पिरामिड के आकार वाली जगह मंदिर आदि में बैठने पर भी व्यक्ति की थकान दूर भाग जाती है. पिरामिड से व्यक्ति का मन शांत रहता है. 


- जानकारों का कहना है कि इसे सही दिशा में रखने से ही इसका पॉजीटिव असर देखने को मिलता है. इसे उत्तर दिशा में रखने से आर्थिक लाभ होता है और व्यक्ति की आर्थिक स्थिति में धीरे-धीरे सुधार आने लगता है. इतना ही नहीं, इससे मानसिक तनवा भी दूर होता है. 


- कहते हैं पिरामिड शरीर को नई शक्ति प्रदान करता है जिससे एकाग्रता बढ़ती है. पिरामिड रखने से काम में मन लगने लगता है. मान्यता है कि बच्चों की स्टडी टेबल पर क्रिस्टल का पिरामिड रखना चाहिए. 


- वास्तु एक्सपर्ट्स का कहना है कि घर में चांदी, पीतल या तांबे का पिरामिड रखना शुभ होता है. लेकिन अगर आप इनमें से कोई नहीं रख सकते तो लकड़ी का पिरामिड भी रखा जा सकता है. पर ध्यान रहे कि लोहा, एल्यूमीनियम या प्लास्टिक का पिरामिड कभी नहीं रखें. वहीं, पिरामिड की तस्वीर भी न लगाएं. इससे कोई लाभ नहीं होता. 


Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.


Mahashivratri 2022: साल 2022 में कब है महाशिवरात्रि? जानें तिथि, शुभ मुहूर्त और पूजन विधि


Astrology: इन 4 राशि के जातकों के जीवन में आने वाली है प्यार की बहार, ये वैलेंटाइन होने वाला खास