घर के वास्तु दोष दूर करने के लिए सही दिशा में रख लें ये एक चीज, रखते ही होगा लाभ, मिलेगी उन्नति
वास्तु घर में सकारात्मक ऊर्जा लाने और नकारात्मकता को बाहर करने में सहायक है. घर की बहुत-सी सजावट की ऐसी चीजें होती हैं, जिन्हें अगर सही जगह न रखा जाए, तो घर में वास्तु दोष उत्पन्न होने लगते हैं.
![घर के वास्तु दोष दूर करने के लिए सही दिशा में रख लें ये एक चीज, रखते ही होगा लाभ, मिलेगी उन्नति vastu tips for pyramid keep this at right place at home to get rid of vastu dosh and get success घर के वास्तु दोष दूर करने के लिए सही दिशा में रख लें ये एक चीज, रखते ही होगा लाभ, मिलेगी उन्नति](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/02/08/cf4a20c4239e4e2910613fb6371ba211_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
वास्तु शास्त्र घर में सकारात्मक ऊर्जा लाने और नकारात्मक ऊर्जा को बाहर करने में सहायक है. घर में रखी हर बहुत सी सजावट की ऐसी चीजें होती हैं, जिन्हें अगर सही जगह न रखा जाए, तो घर में वास्तु दोष उत्पन्न होने लगते हैं. वास्तु शास्त्र में ऐसे कई उपायों के बारे में बताया गया है जिन्हें अपनाकर घर या ऑफिस में मौजूद वास्तु दोषों को दूर किया जा सकता है. और इससे घर में सुख-समृद्धि और उन्नति होती है.
घर में सजावट की तरह इस्तेमाल होने वाला पिरामिड भी वास्तु दोष दूर करने में मदद करता है. वास्तु जानकारों का मानना है कि घर में पिरामिड लगाने से घर में कई तरह की पपरेशानियों से निजात पाई जाती है और घर के वास्तु दोष भी दूर होते हैं. बशर्ते इसे सही दिशा और सही नियम के अनुसार रखना जरूरी है. आइए जानते हैं घर में पिरामिड रखने के अहम नियमों के बारे में.
इस दिशा में रखें पिरामिड
वास्तु जानकारों का कहना है कि अगर इन्हें उत्तर दिशा में रखा जाए तो ये विशेष फलदायी रहते हैं. ऐसा करने से धन लाभ और आर्थिक संपन्नता में विकास होता है. वहीं, इसे दक्षिण दिशा में रखने से शत्रुओं से छुटकारा मिलता है. कानूनी कार्यवाही में फंसे हुए लोगों को भी दक्षिण दिशा में रखने से लाभ मिलता है. वास्तु शास्त्र के अनुसार पूर्व दिशा में रखने से मान-सम्मान में वृद्धि होती है और यश की प्राप्ति होती है.
किस स्थिति में कौन-सा पिरामिड बेस्ट
वास्तु जानकारों का मानना है कि जिन बच्चों का मन पढ़ाई में नहीं लगता, उनके के लिए स्टडी टेबल पर क्रिस्टल पिरामिड रखना सही रहता है. इससे पढ़ाई में एकाग्रता बढ़ती है. इसे रखने से फोकस करने में मदद मिलती है और पढ़ाई के बेहतर परिणाम सामने आते हैं. इसके अलावा, मान्यता है कि कमजोर पाचन शक्ति वाले लोगों को पीने के पानी के बर्तन के ऊपर पिरामिड रखने से पाचन शक्ति बढ़ जाती है.
Diwali 2022 Date Calendar: साल 2022 में कब है दिवाली, जानें डेट और लक्ष्मी पूजा का टाइम
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)