Vastu Tips: ज्योतिष में राहु को पाप ग्रह माना गया है. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार कुंडली में राहु की दशा होने पर वो इंसान के मस्तिष्क पर असर डालता है. राहु का नाम सुनते ही असर लोग घबरा जाते हैं और उसके उपायों के बारे में सोचने लगते हैं. कुंडली में मौजूद राहु बुद्धी को भी खराब करता है, जिस कारण सही-गलत में फर्क दिखना बंद हो जाता है. वैसे तो राहु के दुष्प्रभावों से बचने के लिए कई तरह के उपायों के बारे में बताया गया है. लेकिन क्या आप जानते हैं नमक से राहु के प्रभावों के साथ घर का वास्तु दोष को भी खत्म किया जा सकता है. वास्तु दोष करने के लिए नमक रामबाण उपाय है. आइए जानते हैं नमक के इन उपायों के बारे में. 


वास्तु दोष और राहु को दूर करने के उपाय


कहते हैं कि नहाने वाले पानी में एक चुटकी नमक मिलाकर उसी पानी से स्नान करने से जीवन में शांति बनी रहती है. बता दें कि इस उपाय को नियमित रूप से करें. साथ ही, व्यक्ति के जीवन में तल रहे मानसिक तनावों से भी छुट्टी मिलती है. इसके अलावा, चिंता दूर होती है. राहु दोष भी दूर होता है. 


बीमारी से मिलता है छुटकारा


किसी भी व्यक्ति को लंबी बीमारी से छुटकारा पाने के लिए भी नमक रामबाण इलाज है. अगर कोई व्यक्ति लंबे समय से बीमार चल रहा है और इलाज के बाद भी लाभ नहीं मिल रहा तो उसकी सोने की जगह पर कांच के बर्तन में नमक डालकर रख दें. हर सप्ताह नमक बदलते रहे. नमक का ये उपाय कई सप्ताह तक लगातार करें, इससे स्थिति में सुधार होगा.


पारिवारिक कलह दूर करने के लिए


घर में एक-दूसरे के साथ लड़ाई-झगड़े होते रहते हैं या फिर मनमुटाव रहता है तो इसे दूर करने के लिए नमक का उपाय बेहद खास है. इसके लिए किसी लाल कपड़े में साबूत नमक बांध लें. इसे दरवाजे के मुख्य दरवाजे के बाहर लटका दें. साथ ही, शनिवार के दिन पोछा लगाते समय पानी में एक चुटकी नमक डाल दें. वहीं, अगर किसी व्यक्ति को मानसिक परेशानी है या फिर नींद न आने की समस्या है, तो पानी में नमक डालकर उससे हाथ और पैर धोएं. इसके बाद सोने के लिए जाएं. 


Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.


Masik Durga Ashtami 2021: कब है मार्गशीर्ष माह की दुर्गाष्टमी, जानें तिथि, शुभ मुहूर्त, पूजन विधि और पूजन सामग्री


Ganesh Idol Tips: गणेश जी की मूर्ति को घर में ऐसे स्थापित करने से चमक जाती है रुठी हुई किस्मत