Vastu Dosh Upay: घर में मौजूद वास्तु दोषों का दूर करने का ये है सरल उपाय, नहीं करानी पड़ेगी घर में तोड़फोड़
Remove Vastu Dosh: वास्तु जानकारों का मानना है कि घर में वास्तु दोष का होना परिवार के सदस्यों की प्रगति में बाधा उत्पन्न करता है. साथ ही, घर में निगेटिव एनर्जी भी लाता है.
Remove Vastu Dosh: वास्तु जानकारों का मानना है कि घर में वास्तु दोष का होना परिवार के सदस्यों की प्रगति में बाधा उत्पन्न करता है. साथ ही घर में निगेटिव एनर्जी भी लाता है. ऐसा माना जाता है कि इससे बनते हुए काम भी बिगड़ने लगते हैं. अगर घर में वास्तु दोष होता है तो न तो घर में लोग तरक्की कर पाते हैं और न ही उन्हें पर्याप्त पैसा मिल पाता है. वहीं, इसका प्रभाव परिवार के सदस्यों के स्वास्थ्य पर देखने को भी मिलता है.
अगर देखा जाए, तो हर तरफ से व्यक्ति को नुकसान का सामना करना पड़ता है. आज हम वास्तु शास्त्र के कुछ उपायों के बारे में जानेंगे, जिन्हें अपनाने से घर में न तो किसी प्रकार की तोड़-फोड़ की जरूरत होती है और न ही किसी तरह के पैसे खर्च करने पड़ते हैं. सिर्फ इन उपायों को अपनाकर ही घर के वास्तुदोषों को दूर किया जा सकता है.
वास्तु दोष दूर करने के आसान उपाय (How To Remove Vastu Dosh From Home)
1. किचन में लाल बल्ब- वास्तु शास्त्र में किचन के वास्तु को बहुत अहमियत दी गई है. कहते हैं कि सही तरीके से पका हुआ भोजन सकारात्मक एनर्जी पैदा करता है. और इसका असर सीधा लोगों की जिंदगी पर देखने को मिलता है. किचन में मौजूद वास्तु दोषों को दूर करने के लिए किचन के आग्नेय कोण यानी दक्षिण-पूर्व में लाल रंग का बल्ब जला दें. इससे वास्तु दोष के कारण पड़ने वाली नकारात्मकता खत्म हो जाएगी.
2. मुख्य द्वार पर बनाएं स्वास्तिक- अगर आप घर में कलह-कलेश और झगड़े आदि से परेशान हैं या फिर बीमारियां पीछा नहीं छोड़ रही तो घर के मेन गेट पर सिंदूर से नौ अंगुल लंबा और नौ अंगुल चौड़ा स्वास्तिक बनाएं. जानकारों का कहना है कि अगर आप ऐसा करते हैं तो चारों दिशाओं से आने वाली नकारात्मक ऊर्जा को खत्म किया जा सकता है. इससे परिवार के सदस्यों को सुख, शांति और तरक्की मिलती है. अगर संभव हो तो ये उपाय मंगलवार के दिन करें.
3. पूजा-पाठ- मान्यता है कि घर में पूजा-पाठ करने से घर के वास्तु दोष खत्म हो जाते हैं. सुबह-शाम घर में पूजा-पाठ और आरती करें. और गायत्री मंत्र का जाप करें.
4. घोड़े की नाल- घर के मुख्य गेट पर घोड़े की नाल लगाना वास्तु दोष को दूर करने का सबसे कारगर उपाय है.
5. सोने की सही दिशा- वास्तु दोषों को दूर करने में आपकी सोने की दिशा भी बहुत अहम रोल निभाती है. मान्यता है कि दक्षिण दिशा की ओर मुंह करके सोना अच्छा होता है. वहीं, पश्चिम दिशा की ओर भूलकर भी मुंह करके न सोएं.
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.
Ratha Saptami 2022: सूर्य देव की कृपा पाने का कल है सुनहरा मौका, पूजा से पहले जान लें ये जरूरी नियम