Bedroom Vastu Tips: बेडरूम में कभी नहीं लगानी चाहिए इस तरह की पेंटिंग, पति-पत्नी में बढ़ता है विवाद
Vastu tips: बेडरूम के वास्तु का प्रभाव पति-पत्नी के रिश्तों पर भी पड़ता है. बेडरूम की सजावट करते समय खास ध्यान देना चाहिए. कुछ पेंटिंग्स पति-पत्नी के बीच तनाव बढ़ाने का काम करती हैं.
![Bedroom Vastu Tips: बेडरूम में कभी नहीं लगानी चाहिए इस तरह की पेंटिंग, पति-पत्नी में बढ़ता है विवाद Vastu tips for these paintings in bedroom may cause of dispute between husband and wife Bedroom Vastu Tips: बेडरूम में कभी नहीं लगानी चाहिए इस तरह की पेंटिंग, पति-पत्नी में बढ़ता है विवाद](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/12/02/dbc23873ee66f0aa97cac8fd2a8e16a21669969479864343_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Vastu Tips For Bedroom: वास्तु शास्त्र में घर में रखी चीजों का खास महत्व होता है. घर में रखी हर चीज में एक ऊर्जा होती है जो घर के सदस्यो की तरक्की पर प्रभाव डालती है. वास्तु के अनुसार घर में लगाई गई तस्वीरों का भी घर की ऊर्जा पर खास प्रभाव पड़ता है. खासतौर से बेडरूम में कोई पेंटिग्स या तस्वीर लगाते समय बहुत सावधानी बरतनी चाहिए. कभी-कभी हम बिना कुछ विचार किए बेडरूम में ऐसी पेंटिंग्स लगा देते हैं जो देखने में सुंदर तो लगती हैं लेकिन वास्तुशास्त्र के अनुसार उन्हें सही नहीं माना जाता है. वास्तु के मुताबिक ये पेंटिंग्स पति-पत्नी के रिश्तों पर बुरा प्रभाव डालती हैं. आइए जानते हैं बेडरूम में किस तरह की पेंटिग्स नहीं लगानी चाहिए.
बेडरूम में गलती से भी ना लगाएं इस तरह की पेंटिंग्स
- बेडरूम में कभी भी भूत-प्रेत, बुराई या शैतान से संबंधित कोई पेंटिंग नहीं लगानी चाहिए. इससे घर में नकारात्मक शक्तियां बढ़ती हैं. अगर ऐसी कोई पेंटिंग आपने बेडरूम में लगा रखी है तो उसे तुरंत हटा दें.
- वास्तु शास्त्र के अनुसार, बेडरूम में युद्ध की पेंटिंग नहीं लगानी चाहिए. ऐसी पेंटिंग घर में परेशानी बढ़ाने का काम करती हैं. माना जाता है कि ऐसी पेंटिंग लगाने से पति-पत्नी के बीच लड़ाई-झगड़े बढ़ते हैं.
- बेडरूम में एक अकेले जानवर या इंसान की पेंटिंग भी नहीं लगानी चाहिए. इससे अकेलापन पैदा होता है. वास्तु के अनुसार बेडरूम में आग की फोटो भी नहीं लगानी चाहिए. आग को विनाश का प्रतीक माना जाता है. कहा जाता है कि इसे बेडरूम में रखने से पति-पत्नी में गुस्से की भावना बढ़ती है.
- दिवंगत पूर्वजों की तस्वीरें भी बेडरूम में नहीं लगानी चाहिए. वास्तु शास्त्र के मुताबिक बेडरूम में लगी ऐसी तस्वीरें पति-पत्नी के मन में अशांति पैदा करती हैं. पूर्वजों की तस्वीरें पूजा कक्ष की ईशान कोण की दीवार पर लगानी चाहिए.
- बेडरूम में जल तत्व की कोई फोटो लगाने से भी बचना चाहिए. माना जाता है कि इससे पति-पत्नी के संबंधों में स्थिरता नहीं आती है. हालांकि बेडरूम की उत्तरी दीवार पर ये पेंटिंग्स लगाई जा सकती हैं.
- जंगली जानवर आपको भले ही बहुत प्रिय हों लेकिन इनकी पेंटिंग या कोई फोटो बेडरूम में ना लगाएं. इनके प्रभाव से पति-पत्नी के बीच क्रोध का भाव बढ़ता है. इसलिए बेडरूम में ऐसी तस्वीरें लगाने से बचना चाहिए.
ये भी पढ़ें
इस हफ्ते इन 4 राशियों पर बरसेगी मां लक्ष्मी की कृपा, होगा लाभ ही लाभ
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)